MOBILE से Photo बेचकर पैसे कैसे कमायें – Photo Selling Apps
दोस्तों आजकल सभी लोगों के पास स्मार्टफोन तो जरूर होता है और सभी लोग फोटो खींचने के भी शौकीन होते हैं। आप में से बहुत लोग होते जो क्रिएटिव फोटो खींचते है लेकिन क्या आपको पता है की आप फोटो को बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं। जी हा आप अपने मोबाइल से फोटो को खींचकर ऑनलाइन बेच सकते हैं। इससे आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल से फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए। आप कौन कौन सी वेबसाइट पर अपनी फोटो को बेच सकते है इसके लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े?
फोटो सेल करके पैसे कैसे कमाए 2022
आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में बेहतरीन क्वालिटी के कैमरा दिए जाते है जिससे आपको अलग से कैमरे खरीदने की जरूरत नहीं होती है आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप एक फोटो से 100$ तक की कमाई कर सकते हैं।
बहुत से लोग होते है जो कहते की आपके पास एक महगा फोन होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं आप अपने मोबाइल से भी यूनिक फोटो को खीच सकते हैं। आइए जानते है की वो कौन कौन सी वेबसाइट है जिन पर आप अपनी फोटो को बेच सकते हैं।
• Dreamstime
यह एक फोटो सेलिंग वेबसाइट है इस वेबसाइट के माध्यम से आपको 24%% से लेकर 25% तक revenu शेयर करती है आप प्ले स्टोर से इस एप को इंस्टाल कर सकते हैं।
• सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाए और इस एप को इंस्टाल करें।
• इंस्टाल करने के बाद इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा।
• अकाउंट बनाने के लिए जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा।
• लॉग इन करके प्रोफाइल को कंप्लीट कर ले।
• फोटो अपलोड करने के लिए आप फाइल वाले ऑप्शन पर जाए।
• फाइल में जाने के बाद फोटो को सिलेक्ट करे एक बार में आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी।
इसके अलावा आप Earnings एंड सेल्स के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। इस ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको पता चल जाएगा की आपकी फोटो कितनी बार सेल हुई हैं।
• Shutterstock Contributor
यह वेबसाइट फोटो सेलिंग के मामले में सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है Shutterstock वेबसाइट सबसे पुरानी वेबसाइट में से एक है यह वेबसाइट लगभग 15 वर्ष पुरानी है इसके अलावा अब तक 500 Million Doller से ज्यादा की भी राशि अपने यूजर को Paid कर चुकी है शुरुआत में कंपनी ने वेबसाइट को लॉन्च किया था लेकिन मोबाइल फोटोग्राफी को देखकर एप्लिकेशन भी लॉन्च कर दिया हैं।
• सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Shutterstock नाम का एप्लिकेशन इंस्टाल करना होगा।
• जब मोबाइल में एप इंस्टाल हो जाएं तो अपनी जीमेल से इसमें लॉगिन करे।
• इस प्रकार आपका अकाउंट बन जाता है और लॉगिन करने के बाद अपनी प्रोफ़ाइल को पूर्ण करे।
• फोटो को अपलोड करने के बाद सबमिट कर दे। इसकी बाद ही फोटो सर्च रिजल्ट में दिखाई पड़ती हैं।
• आप किसी भी समय इस एप में फोटो को अपलोड कर सकते है फोटो अपलोड करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता हैं।
• जब आपके अकाउंट में 100$ हो जाते है तो paypal में पैसे भेज दिए जाते हैं। जब आपकी फोटो सेल हो जाती है तो इसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से पता चल जाता हैं।
• Clashot
इस एप्लिकेशन को हम सोशल मीडिया का भी नाम दे सकते है इस पर आप फोटो को शेयर करने के साथ बेच भी सकते हैं। जिन लोगो को फोटो खरीदना होता है वो खरीद लेते है
Clashot App के मुख्य फीचर्स
• यह बिल्कुल फ्री एप्लिकेशन है जिसको डाउनलोड करने का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
• फोटो सेल होने के बाद तुरंत नोटिफिकेशन सेंड कर दिया जाता हैं।
• आपकी सारी जानकारी डैशबोर्ड में दिखाई पड़ जाती हैं।
• पेमेंट लेने के लिए आप paypal और skrill का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• आपके अकाउंट में कम से कम 100$ बैलेंस होना चाहिए।
• जिस तरह आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर फोटो शेयर करते है ठीक उसी प्रकार यहां पर भी शेयर कर सकते है इस प्लेटफॉर्म पर अधिक फोटो शेयर करे जिससे आपकी कमाई हो सके।
• Snapwire
यह वेबसाइट भी फोटो सेलिंग करने की एक ulter नेटिव वेबसाइट है अन्य वेबसाइट की तुलना में यह थोड़ा अलग है क्युकी जब तक आपकी फोटो अप्रूव नही होगी तब तक आप कमाई नही कर सकते हैं। इसके लिए आप बढ़िया फोटो को अपलोड करे।
Snapwire एप्लिकेशन मे आप रेगुलर फोटो को अपलोड करते रहे इससे आपका Portfolio Build हो जाएगा। और लोग आपकी फोटो खुद खरीदेंगे।
इस एप के मुख्य फीचर्स निम्न है
• आप इसमें गैलरी के अलावा, गूगल ड्राइव, अमेज़न क्लाउड, आदि कही से भी फोटो को अपलोड कर सकते हैं।
• सबसे अच्छी बात इस एप की यह है की आप दूसरे फोटोग्राफर से बातचीत कर सकते हैं।
• जैसे ही आपको फोटो सेल हो जाती है या अप्रूव हो जाती है इसकी सूचना आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से दे दी जाती हैं।
• Snapwire एप का इंटरफेस इतना अच्छा बनाया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति फोटो को आसानी से
अपलोड कर सकता हैं।
• प्ले स्टोर से इस एप को 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं।
• जब आपके अकाउंट में 50$ हो जाते है तो paypal या Sckrill के माध्यम से पेमेंट ले सकते हैं।
Foap
यह एप भी फोटो सेलिंग का एक एप्लिकेशन है इसमें आपको 20$ होने पर पेमेंट ले सकते हैं। फोटो को गैलरी या अन्य किसी फोल्डर से आसानी से अपलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर से इस एप को 1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं।
Foap App पर अकाउंट कैसे बनाए
• सबसे पहले आपको यह एप्लिकेशन इंस्टाल करना होगा।
• इंस्टाल करने के बाद अकाउंट रजिस्टर करना होगा। अकाउंट बनाने के लिए जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर को डालना होगा।
• अकाउंट बनने के बाद लॉगिन करे। इसके बाद अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करें।
• इसमें आपको एड्रेस और अपना paypal अकाउंट को जोड़ना होगा।
Foap App में फोटो को कैसे अपलोड करे
• आपके डैशबोर्ड में कई सारे विकल्प देखने को मिल जाते हैं।
• अपलोड वाले सेक्शन पर क्लिक करे और फोटो को अपलोड करे।
• अपलोड करने के बाद फोटो रिव्यू में चली जाती है यदि आपकी फोटो सही होती है तो फोटो प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने लग जाती हैं।
सबसे अच्छी बात इस एप की यह हैं की इसमें आपको 20$ होने पर अकाउंट में राशि भेज दी जाती हैं। जबकि अन्य एप्लिकेशन मे आपको कम से कम 100$ होने चाहिए तभी पैसे मिलते हैं।
500px
यह भी फोटो सेलिंग का एक प्लेटफॉर्म है आप इस प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अकाउंट बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। अभी इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से लगभग 2 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं।
अकाउंट बनाना किस प्लेटफार्म पर आसान ने इसके लिए आपको अपनी जीमेल आईडी या फेसबुक आईडी से लॉगिन करना होगा। लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करें तथा इसी में आपको अपना बैंक डिटेल्स की जानकारी भी देनी होती है अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आप फोटो को अपलोड कर सकते हैं। जब आपके आपके अकाउंट में 50$ हो जाते है तब यहां से पैसे निकाल सकते हैं। आपके अकाउंट में 5 से 7 दिनों के अंदर पैसे भेज दिए जाते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको मोबाइल से फोटो भेज कर पैसे कैसे कमाए। इसके बारे में सारी जानकारी दी है तथा आप इन प्लेटफार्म पर फोटो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं आशा करता हूं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
Read more Delete photo wapas kaise laye
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in comment box