mobile me wwe game download kaise kare 2022

 mobile me wwe game download kaise kare 2022


आजकल फोन में खेलने के लिए बहुत सारी ऐसी गेम आ गई है, जो सिर्फ वीडियो गेम के जरिए ही खेल सकते थे, परंतु अब उन्हें फोन में भी लॉन्च कर दिया गया है। यह आपको आराम से एंड्रॉयड और एप्पल फोन में मिल सकता है। जिसके जरिए आप डाउनलोड करके अपनी पसंदीदा गेम खेल सकते हैं। आइए आपको ऐसी ही एक गेम के बारे में बताते हैं।


WWe game क्या होती है?


जो लोग फाइटिंग वाली गेम खेलने के शौकीन होते हैं, उन्हीं के लिए इस गेम को लांच किया गया है। फोन में इस गेम को WWE Mayhem के नाम से लांच की गई है। इस गेम को आप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों ही फोन में बहुत ही आराम से डाउनलोड करके खेल सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए यूजर्स को सुपरस्टार के लिए स्पेशल और सिग्नेचर मूव्स भी दिए गए हैं। इस गेम के जरिए लोगों को बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस भी मिल पाएगा। प्ले स्टोर पर बहुत सारी गेम दी गई है, उन सब के मुकाबले इसका ग्राफिक बहुत ही ज्यादा अच्छा है, और इसमें अन्य प्रकार की क्वालिटी और फीचर्स भी डाले गए हैं, और यह अब तक की सबसे बेस्ट गेम भी है।


किस प्रकार करें डाउनलोड


दोस्तों आप इस गेम को प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह गेम कुछ दिन पहले ही WWE android game के नाम से लांच की गई है। आप इस गेम के जरिए अपने फेवरेट प्लेयर जैसे कि जॉन सीना, द रॉक, ब्रोक लेन सर और भी अन्य प्लेयर के जरिए इस गेम को खेल सकते हैं। यह गेम तकरीबन 250 एमबी की है। इसे अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।


इसी के साथ अगर आप इस गेम को कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए डाउनलोड करते हैं, तो यह आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि उसके लिए आपको ग्राफिक कार्ड की आवश्यकता होती है, और यह थोड़े से महंगे भी होते हैं। इसी के साथ अगर आप इस गेम को बिना ग्राफिक कार्ड के खेलेंगे तो आपको यह गेम अच्छा नहीं लगेगा, और इसके ग्राफिक भी आपको साफ-साफ नहीं दिखाई देंगे, इसीलिए अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए भी इसका एक्सपीरियंस अच्छा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने होंगे।


कितने तरीके से game खेल सकते हैं?


इस गेम में स्टोरी मोड मल्टीप्लेयर और भी अन्य कई स्पेशल इवेंट भी शामिल किए गए हैं। इस गेम में जब नेट होता है, उस दौरान प्लेयर्स को एक लिमिटेड एनर्जी दी जाती है, और इस एनर्जी का यूज गेम खेलने वाला यूजर अपने विरोधी के खिलाफ करता है। इसी के साथ गेम में एनर्जी सुपरस्टार और दूसरे आइटम खरीदने की भी सुविधा प्रदान की गई है, इसीलिए इस गेम का रोमांच बहुत ही अधिक है।


इस गेम के फीचर्स?


इस गेम ने बहुत ही अच्छे फीचर दिए गए हैं। आइए आपको उनके नए और पॉपुलर फीचर के बारे में बताते हैं।


  • इस गेम के जरिए डब्ल्यूडब्ल्यूई प्लेयर्स के यूनिक सिग्नेचर दिए गए हैं। जब आप उन प्लेयर्स को सेलेक्ट करके गेम खेलना शुरू करते हैं, तब उसके सिग्नेचर स्टाइल में फाइट करने का आपको मौका दिया जाता है, जो कि बहुत ही excited होता है।


  • इस गेम में आपको एक सुपर स्पेशल फीचर भी दिया गया है, जो कि हमारे साथ प्लेयर का उसके स्टाइल में पूरी ताकत के साथ खेलने में भी आपकी मदद करता है। mayhem से पहले यह ऑप्शन और भी बहुत से ऐप्स में दिए गए हैं, लेकिन इस फीचर से अच्छा फीचर कोई भी नहीं है।


  • इस गेम में सबसे बेस्ट फीचर यह भी दिया गया है, कि इसमें छह अलग-अलग तरह के क्लास एस्से सुपरस्टार squared भी बना सकते हैं।


 

  • इस गेम को आप अपने फ्रेंड्स के साथ भी खेल सकते हैं, बस इसके लिए आपको एक अपना पसंदीदा प्लेयर सेलेक्ट करना होगा, इसके पश्चात आप अपने फ्रेंड को इनवाइट कर के इस गेम का आनंद ले सकते हैं।


  • इस गेम में आपको बहुत सारे रिवॉर्ड और चैलेंज 


दिए जाते हैं, जब आप ही ने पूरा कर लेते हैं, तब उसमें रिसोल्स अनब्लॉक हो जाता है, और गेम और भी ज्यादा मजेदार बन जाता है।



गेम की रिक्वायरमेंट


अगर आपने ऐसे और भी गेम खेले हैं, तो आपको इस बात की जानकारी तो जरूर होगी कि ऐसे गेम सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही खेले जाते हैं। इन्हें खेलने के लिए आपको बहुत सारी परमिशन और गेम प्ले अकाउंट की आवश्यकता जरूर होती है। इसके बिना आप किसी भी ऐसी गेम को नहीं खेल सकते हैं।


इसी के साथ जब आप इस गेम को डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे तो पहली बार ओपन करने पर कुछ परमिशन मांगी जाती है। उसके लिए आपको allow ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर आप की परमिशन grant हो जाती है जिसके बाद आप उस गेम को खेल सकते हैं।


जब आप की परमिशन grant हो जाती है, इसके पश्चात वहां पर आपको एक जीमेल अकाउंट की आवश्यकता भी होती है, क्योंकि आपको वहां पर जीमेल अकाउंट के द्वारा ही लॉगइन करना होता है, इसके पश्चात ही गेम प्ले अकाउंट क्रिएट होता है।


गेम की नेविगेशन ( navigation)


अगर हम इस गेम की नेविगेशन की बात करें तो आपको शायद ही इस में कोई नेविगेशन फीचर मिल पाएगा, क्योंकि इसमें पूरा स्क्रीन एक नेविगेशन पैनल है और जहां चाहे हम वहां पर उसको swipe करके उस फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ गेम में जो स्पेशल मूव्स और पावर है उन्हें एक्टिवेट करने का नोटिफिकेशन आपको तुरंत ही मिल जाता है।


इसी के साथ जब कोई प्लेयर सिग्नेचर स्टाइल में अटैक करने वाला होता है, तब उस अटैक को स्लो मोशन इफेक्ट के साथ आपको पूरा हाइलाइटेड तरीके से देखने को भी मिल पाएगा, और आपके लिए बहुत ही शानदार अनुभव भी हो सकता है।


जब भी आप कोई गेम जीत जाते हैं, तब वहां जैसे ही सुपरस्टार रियल डब्ल्यूडब्ल्यूई गेम बड़े से स्क्रीन के साथ भी आपको वहां पर दिखाए जाते हैं, वैसे ही इस गेम में भी आपको दिखाया जाता है।


इस गेम की रेटिंग बहुत ही अच्छी है इस गेम को प्लेस्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली हुई है। इसके जरिए आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं, कि यह गेम कितना अच्छा है, जैसे कि आजकल सभी स्मार्टफोन फुल एचडी स्क्रीन में मिलते हैं, इसीलिए अगर आप उसमें कोई भी ग्राफिक गेम खेलेंगे तो आपको उसमें थोड़ा सा क्वालिटी लो दिखाई देगा।


निष्कर्ष


अगर हम आपके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करें तो हमारे हिसाब से यह एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा है, और आपको प्लेस्टोर पर ऐसा कोई भी फ्री गेम नहीं मिलेगा। अगर आप इस गेम को खेलते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है, इसीलिए आप चाहे तो इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं।


आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए या कोई भी प्रश्न पूछना है, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं।


Read more GTA 5 se paise kaise kamaye

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box

और नया पुराने
disawar satta king