Apane Naam Par Kitane SIM Hai Kaise Pata Kare 2022

 Apane Naam Par Kitane SIM Hai Kaise Pata Kare

दोस्तों आजकल सभी लोगो के पास अच्छा स्मार्टफोन तो जरूर होगा। स्मार्टफोन मे बेहतरीन नेटवर्क व इंटरनेट कनेक्शन के लिए आप अधिक से अधिक सिमो का प्रयोग भी करते होगे। मार्केट में बहुत सारी कंपनिया है जिनका सिम आपने इस्तेमाल किया होगा। कई बार ऐसा भी होता है की हमे कारणवश नए नंबर लेना पड़ता है और पुराने नंबर को बंद कर देते हैं। ऐसे में आपके मन में एक प्रशन जरूर आता होगा की आखिर मेरे नाम पर कितनी सिम कार्ड है यदि आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आपको यह लेख पढ़ना होगा। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप कैसे पता करे की आपके नाम पर कितनी सिम है, सिम के बारे में जानकारी के लिए क्या करना होगा। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में पता चल जायेगे। 

मार्केट में आपको jio, airtel, vodafone और idea जैसी बहुत सारी कंपनिया है जिन को आप अलग अलग माध्यम से पता कर सकते हैं। आजकल सभी सिम आधार कार्ड से दी जाती है इसलिए आप आसानी से पता कर सकते है की आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं। यदि आप कोई भी सिम को खरीदते है तो सबसे पहले आपको आधार और बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन करना होता है तभी आपको नई सिम मिल पाती हैं। 

आधार कार्ड पर कितने सिम में यह पता कैसे करें

दोस्तों मार्केट में सभी प्रकार की सिम लेने के लिए आपको अपना आधार बायोमैट्रिक तथा आधार कार्ड प्रमाण पत्र देना होता है जिसके माध्यम से कोई भी कंपनी आपको सिम प्रदान करती है आइए जानते हैं उस तरीके के बारे में। 

1. My Jio App 

 यदि आप जानना चाहते हैं कि आप के आधार कार्ड पर कितने सिम निकली हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में माय जिओ एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। यह सिम पता करने का सबसे आसान तरीका है प्ले स्टोर से इस एप को इंस्टाल कर सकते हैं। 

सबसे पहले आपको अपना My Jio App को ओपन करना है यदि आपने Sin in नहीं किया है तो आप इसमें अकाउंट बना ले। अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। यहां पर सबसे पहले आपको My Jio लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा।  आगे के ऑप्शन मे आपको link a new account वाला ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। इस ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके आधार कार्ड से जितने भी सिम एक्टिवेट हुए होगे उनकी लिस्ट सामने आ जाएगी। 

इस तरह आप अपने आधार कार्ड से एक्टिवेट हुए सिम को देख सकते हैं। 

• कस्टमर केयर नंबर से कैसे पता करे

जियो कंपनी के सिम के बारे में जानकारी के लिए जियो के कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करे। कॉल करने के बाद आप उस अधिकारी से कहे की मेरे आधार नंबर पर कितने सिम एक्टिवेट हैं। 

अधिकारी आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगेगा। इसके बाद अधिकारी आपके नंबर को वेरिफाई करके आपको बता देगा। की आपके नाम यानी की आधार कार्ड से कितने एक्टिवेट हैं। 

2. Airtel App से कैसे पता करे 

इस एप्लीकेशन से पता करने के लिए आपके पास एयरटेल की सिम होना जरूरी है सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एयरटेल ऐप को इंस्टॉल करना होगा इंस्टॉल करने के बाद आप अपनी एयरटेल वाली सिम से लॉगिन करें। लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने कई सारे विकल्प देखने को मिल जाते हैं। यहां पर वेबसाइट यानी कितनी डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तथा माय एयरटेल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एयरटेल वाले नंबरों की लिस्ट आ जाएगी आपने जिस भी नंबर का प्रयोग किया होगा वो सभी यहां पर दिखाई पड़ जाएंगे। 

दूसरा तरीका आप एयरटेल के कस्टमर केयर पर कॉल करे। कॉल करने के बाद आपसे आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा। आधार कार्ड नंबर को अधिकारी वेरिफाई करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके आधार कार्ड पर कितनी airtel की सिम निकाली गई हैं। 

3. Vodafone 

वोडाफोन कंपनी के सिम के बारे में जानकारी के लिए आपको प्ले स्टोर से वोडाफोन एप को इंस्टाल करना होगा। इंस्टाल करने के बाद आप वोडाफोन सिम से लॉगिन करे। लॉगिन करने के बाद आपका वोडाफोन एप ओपन हो जाता हैं। 

वोडाफोन ओपन करने के बाद आपके सामने कंपनी के कई सारे ऑफर देखने को मिल जाते हैं। यहां पर सिम के बारे में जानने के लिए आपको सबसे नीचे वाले ऑप्शन पर यानी की my सिम  detilse वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Detilse पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने वोडाफोन के सारी सिमो की जानकारी उपलब्ध हो जाती हैं। जो आपके आधार कार्ड से लिंक होंगे उनकी detilse आ जाती हैं। इस तरीके से आप vodafone Sim के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

यदि आप अन्य तरीके से इस सिमो के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको कंपनी के ऑफिस में जाकर पता कर सकते हैं। 

ऑनलाइन माध्यम से कैसे चेक करे 

इंटरनेट पर बहुत सारे टूल्स मौजूद है जिनकी मदद से आप अपनी सिम के बारे में जानकारी ले सकते है इस तरीके से आपको पता चल जाता है की आपकी आईडी पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे है आप अपने नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं। आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

• सबसे पहले आप दिए गए लिक पर क्लिक करें। 

• अब एंटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डाले। 

• मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फोन पर ओटीपी सेंड कर दी जाएगी। 

• उस ओटीपी को भर दे।

• अब आपके नंबर पर जितने भी सिम एक्टिवेट हुए होगे वो सारे दिखाई पढ जायेगे। 

• आप इस वेबसाइट से आप जिस भी नंबर को बंद करना चाहते है यहां से बंद व ब्लॉक कर सकते हैं। 

इस पोर्टल के माध्यम से आप जान सकते है की आपकी आईडी से कितने सिम चालू है इसके लिए आप मोबाइल नंबर को डालना होगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड कर दिया जाता है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सारे नंबरों की लिस्ट आ जाती हैं। 

कस्टमर केयर से कैसे पता करेंगे 

इस तरह से पता करने के लिए आप अपनी रजिस्टर्ड सिम से कंपनी को कॉल करे। कंपनी का अधिकारी आपसे सारी जानकारी लेगा। फिर आपसे आधार कार्ड के बारे में पूछेगा। आप आधार कार्ड नंबर को बता दे। जैसे ही कंपनी का अधिकारी आधार कार्ड को डालेगा, वैसे ही उसके सामने सारी जानकारी आ जाती हैं। वो आपके सिम पर मैसेज के माध्यम से भेज देती हैं। 

ट्राई के अनुसार एक व्यक्ति अपने नाम पर 9 सिमो को ले सकता हैं। इससे अधिक सिम लेने पर उसके ऊपर कार्वाही हो सकती हैं। इसलिए आप अधिक सिम न निकलवाए। 

इसके अलावा प्ले स्टोर पर बहुत से एप है जिन पर आप अपने नंबर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। जैसे की sim owner check, How to Find Sim Owner Detilse, Mobile Number Owner. 

इन एप्लिकेशन की मदद से आप अपने नाम की सिम के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट भी मौजूद है जिन पर आप जानकारी ले सकते हैं। 

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताया की आप अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी कैसे ले। इसके लिए हम कौन कौन सी वेबसाइट और एप्लिकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। 

आशा करता हूं यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।


Read more Adhar card se loan kaise le

disawar satta king