माइलेज के मामले में पल्सर का कौन सा मॉडल सबसे अच्छा है? Which Pulsar model is best For mileage?
अगर आप अपने लिए एक ऐसी मोटरसाइकल खरीदना चाहते हो जिसकी माइलेज काफी अच्छी हो और परफॉर्मेंस भी। तो इस वाली पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Which Pulsar model is best For mileage? अगर आप भी pulsur बाइक माइलेज के लिए लेना चाहते हो तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना जरूर।
जब भी हम मोटरसाइकिल खरीदते है उस समय विचार करने के लिए माइलेज एक महत्वपूर्ण कारण है, लेकिन यह केवल एक ही नहीं है। विचार करने के लिए अन्य कारण भी है जिनमे Bike Performance , आरामदायक सवारी और कीमत भी शामिल है। वैसे तो कहा जाता है की Bajaj Pulsar के कुछ मॉडल अपनी माइलेज के लिए काफी Popular है।
जिनमे एक Pulsar 125, Pulsar 150 और Pulsar NS200 शामिल है। आपको बाइक में एक अच्छी माइलेज मिलने का कारण आपकी ड्राइविंग स्किल भी हो सकती है। तो नीचे हम कुछ model के माइलेज की बात details में करेंगे।
Pulsar 125 BS6 की माइलेज कितनी है?
देखा जाए तो Bajaj Pulsar 125 BS6 भारत में एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल है जो अपनी एक अच्छी प्रदशन और माइलेज के लिए काफी ज्यादा फेमस है। बजाज कंपनी के अनुसार देखा जाए तो Pulser 125 BS6 की माइलेज 60 किमी/लीटर है। जो की फुल टैंक में 720 किलोमीटर तक चल सकती है जब की इसकी पेट्रोल टंकी 12 लीटर की आती है।
हालाँकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Pulser 125 BS6 से आपको मिलने वाला वास्तविक माइलेज आपकी ड्राइविंग स्किल, आपके रास्ते और आपके स्पीड पर निर्भर रहती है। आप जिस हिसाब से बाइक को ड्राइव करोगे उस हिसाब से माइलेज में थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल सकता है।
Pulser 150 BS6 की माइलेज कितनी है?
Bajaj Pulsar 150 BS6 भी भारत में एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल है जो अपनी अच्छी look और प्रदशन के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। बजाज कंपनी के अनुसार यह Pulser 150 BS6 की माइलेज 50 किमी/लीटर जितनी है। जो की एक बार फुल टैंक करने पर 600 किलोमीटर तक चल पाती है। इस बाइक के टैंक की क्षमता 12 लीटर की है।
इसमें भी यह बात बहोत महत्वपूर्ण रहेगी की हम बाइक को केसे चलाते है और किस रास्ते पर चलते है जिस से हमको माइलेज में थोड़ा थोड़ा फरक देखने को मिल सकता है। अगर आप Daily Highway पे एक स्पीड से बाइक को चलाते हो तो 50 की पूरी माइलेज मिलेगी और अगर ट्रैफिक के रास्ते में चला रहे हो तो आपको कम माइलेज मिल सकती है।
मैं अपनी बाइक का माइलेज कैसे बढ़ा सकता हूँ?
अपनी बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए आप कई तरह से कोशिश कर सकते हैं जो नीचे बताई गई है।
1.Maintain your motorcycle properly
अगर आपको अपनी बाइक की माइलेज अच्छी तरह से मेंटेन करनी है तो सबसे पहले अपनी बाइक को अच्छी मेंटेन रखनी पड़ेगी। आपको आपने बाइक के दोनो टायर हवा को एकदम परफेक्ट रखना होगा जिसे आपको माइलेज बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपको अपनी बाइक को टाइम टू टाइम सर्विस करानी होगी और एक स्पीड से चला सके ऐसी कोसीस करनी है जैसे आपकी माइलेज बढ़ सकती है।
2.Use the Right Fuel
अगर आप अपने बाइक में एक नॉर्मल पेट्रोल डलवाते हो तो भी आपकी बाइक कम माइलेज दे सकती है। अगर आपके आस पास के पेट्रोल पंप में आपको Premium Petrol मिलता है तो वो ही उसे करे जिस से आपकी बाइक की माइलेज में काफी ज्यादा सुधार आएगा।
3.Avoid Lifting Excess Weight
वैसे तो सबको पता ही होगा की बाइक जितनी ज्यादा ताकत करती है माइलेज उतनी ही कम देती है। अगर आप अपनी बाइक में ज्यादा वजन डालते हो तो आपकी बाइक दबाव में चलेगी और उसको चलने में ज्यादा ऊर्जा लगेगी जिस से बाइक पेट्रोल ज्यादा उठाएगी और इसे आपकी माइलेज कम होगी। तो इस बचने के लिए आपको जितना हो सके उतना आपने बाइक पे वजन कम रखना है जिसे आपके बाइक की माइलेज बढ़ सकती है।
- Use The Right Engine oil
अगर आप अपने बाइक में एक उच्च गुणवत्ता वाला इंजन ऑइल डलवाते हो तो आपकी बाइक की माइलेज काफी अच्छी मेंटेन रहेगी। अपनी बाइक के लिए कोनसा इंजिन ऑइल बेस्ट है यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। अगर आपको नही पता की कोनसा oil use करे तो आप अपने बाइक की क्षमता के अनुसार सर्विस सेंटर से मदद ले सकते है। जिस से आपके बाइक की माइलेज बहोत अच्छी रहेगी।
- Use The Highest Gear Possible
हमेशा अपने बाइक की स्पीड के अनुसार गियर शिफ्टिंग करे अगर आप ओवर स्पीड में लो गियर में चल रहे है तो माइलेज में कटाव हो सकता है। और एक अच्छी तरह से स्पीड के अनुसार गियर शिफ्टिंग करना हमारे गाड़ी के लिए माइलेज बढ़ाने में मदद कर सकता है। हमेशा पहेली बार बाइक को चलाते टाइम ज्यादा पिकअप दे के एक्सीलेटर नही देना है। जिस की वजह से आप अपनी बाइक में एक अच्छी माइलेज पा सकते है।
यदि आप एक मिनट से अधिक समय तक रुके रहने की आशा करते हैं, तो Petrol बचाने के लिए इंजन को बंद कर दें।
- speed up slowly
अचानक बाइक को चलाने से आपकी बाइक ज्यादा पेट्रोल उठा सकती है । अगर आपको माइलेज में सुधार लाना है तो धीरे धीरे आसानी से अपनी बाइक की गति बढ़ाइए जिसे आपको अपनी बाइक की माइलेज सुधार में काफी अच्छा परिणाम मिलेगा।
- Use The Economy Mode of The Motorcycle
कुछ मोटरसाइकिलों में एक इकोनॉमी मोड होता है जो पेट्रोल की बचत को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। अगर आपके बाइक में यह मोड नही है फिर आप ऊपर बताए गए उपायों से भी अपनी बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हो।
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में आपको बजाज के Pulser model की कुछ माइलेज कितनी है ओर उनको बढ़ाने के लिए आपको क्या क्या करना है यह बताया है। अगर आपको हमारी जानकारी को पढ़कर कुछ मदद हुवि है तो हमे कॉमेंट करके बताना मत भूलना। Thank you ☺️
Read more Wich Bike is Best For Everyday use