Google web stories kya hai in Hindi

Google Web Stories क्या है | Google Web Stories in Hindi

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Google Web Stories क्या है? दोस्तो आज के समय में Google पूरे दुनियाभर का एक Most Popular Search Engine बन चुका है और हर रोज लाखों करोड़ो से भी ज्यादा लोग Google का Use करते हैं। दोस्तो Google अपना बहुत सारा Multitasking बना रखा है और Google के बहुत सारे Features भी Market में उपलब्ध है।

दोस्तो Google अपने सभी सर्विस को समय-समय पे Update भी करता रहता है और अब Google ने अपने नए Feature “Google Web Stories” को Launch कर दिया है। तो दोस्तो अगर आप लोगो को Google Web Stories के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं है तो आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से सारे जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हो। लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। तो दोस्तो चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं!

Google Web Stories क्या है | What is Google Web Stories

आपको बता दें कि Google Web Stories को सबसे पहले Google Of The Web के नाम से Launch किया गया था लेकिन उस समय ये ज्यादा अच्छा नहीं था और अब Google ने इसका नाम चेंज करके Google Web Stories कर दिया है और इसमें बहुत सारे Features भी Add किए हैं क्योंकि दोस्तों Google Web Stories ने अब इसका WordPress Plugin को भी Launch कर दिया है और अब बहुत सारे लोगों के लिए इसका Use करना बहुत ही आसान हो गया है।

दोस्तो अगर सरल शब्दों में कहें तो Google Web Stories एक Visual Storytelling Format है जो Google के Search Results में सभी Users को दिखाई देगा और जब कोई भी Users इसपे Tap करेगा तो ये story उनकी Full Screen पे आ जायेगा और वो लोग इसका Experience भी कर सकेंगे। दोस्तो आपको बता दें कि Google Web Stories से बनाके Publish की गई Story आपके Google Discover, Google Images और Google Apps में देखने को मिलेगा और इससे आपको Traffic भी मिलेगा।

दोस्तो आपको बता दें कि आपके सभी Google Web Stories में Word length ज्यादा से ज्यादा 10 और आपके Web story में कम से कम 4 Page और ज्यादा से ज्यादा 30 Page होना चाहिए। दोस्तो आपको बता दें कि आप एक Web Stories में बस एक ही Link को Add कर सकते हो। दोस्तो अब आप लोग Google Web Stories क्या है इसके बारे में तो जान ही गए होंगे। तो दोस्तो चलिए अब इसके Plugin के बारे में भी जान लेते हैं।

Google Web Stories WordPress Plugin in Hindi

दोस्तो आपको बता दूं कि Google Web Stories का Plugin Official WordPress Site पर उपलब्ध है और आपको WordPress Dashboard में जाके Plugin वाले Section में Add New वाले Option पे Click करके Google Web Stories लिखके Search लेना है और फिर आपको Web Stories के नाम का Plugin मिल जायेगा।

दोस्तो इसे Download करने के बाद आपको इसे अपने WordPress में Upload करके फिर इसे Activate कर लेना होगा। दोस्तो Plugin Activate करने के बाद ही आप नीचे बताए गए सभी Steps को फॉलो करके Google Web Stories को Create कर सकते हो। तो चलिए जानते हैं!

Google Web Stories Guidelines in Hindi

•दोस्तो 15 – 60 Second Length वाले Video का Use करे।
•इसमें आप High Quality के Audio, Video और Images का Use करे।
•दोस्तो ज्यादा Text का Use ना करें बस 280 से कम वर्ण का ही Use करें।
•ज्यादा अच्छा Engagement के लिए Video का भी Use करें।
•दोस्तो अच्छे SEO Performance के लिए आप Structured Data का Use करे।
•दोस्तो अपने Image में Alt Tag लगाना बिल्कुल भी ना भूले।

Google Web Stories का उपयोग कैसे करें?

दोस्तो आपको बता दें कि Google Web Stories का Use करना बहुत ही ज्यादा आसान है। तो दोस्तो चलिए अब हम लोग स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि Google Web Stories का Use कैसे कर सकते हैं और उसमे Stories कैसे बना सकते हैं।

•दोस्तो सबसे पहले तो आपको Google Web Stories प्लगइन को Install करके और फिर उसे Activate कर लेना होगा।
•फिर इसके बाद आपको Setting में जाके Analytics Code का Setup कर लेना होगा।
•फिर इसके बाद आपको Create New Story पर Click कर लेना होगा।
•फिर इसके बाद आपको Story के लिए किसी भी Template को Choose करना होगा।
•फिर इसके बाद आपको Logo और Background के Image को Select कर लेना होगा।
•फिर इसके बाद Customization और Template Option के साथ आपको Story बनाना होगा और फिर उसके बाद उस Story को Publish कर देना होगा।

Google Web Stories के फायदे क्या हैं?

दोस्तो Google Web Stories के बहुत सारे फायदे हैं क्योंकि Google ने Web Stories को एक Advance level पर launch किया है और इससे सभी Users Content से Engage भी होते हैं तो दोस्तो चलिए अब Google Web Stories के फायदे को विस्तारपूर्वक से जानते हैं।

Fast Loading – दोस्तो आपको बता दें कि Google Web Stories मुख्य रूप से Mobile Phones Audience को ही टारगेट करते है और इसी के कारण Google ने Google Web Stories के Loading Speed को सबसे अच्छा बनाया है और इससे User Experience भी अच्छे होते है।

Share Content – दोस्तो Google Web Stories एक Short Content है, जिसमें आप Visually Image और Video को बहुत ही आसानी से Share कर सकते हो।

Storytelling – दोस्तो अपने Readers तक पहुंचने और अपने Content को उनके आगे आसानी से पेश करने का Google Web Stories एक अच्छा रास्ता है।

Analytical Performance – दोस्तों जैसे हम लोग Google Analytics के सहायता से अपने Website पर आने वाले सभी Traffic को ट्रैक कर लेते हैं ठीक वैसे ही हम लोग अपने Story के Analytics को भी Track कर सकते है। जैसे कि आपका Story कितने लोगो ने किस System से देखा और कौन से Demographic Area से और आपके Website पे कितना Traffic आया और भी बहुत सारे चीज़े होते हैं।

Increase Organic Traffic – दोस्तो आप अपने Website पे Google Web Stories की सहायता से Organic Traffic बढ़ा सकते हो। क्योंकि दोस्तों आपके द्वारा Publish की गई Web Stories Google के और भी कई सारे Platforms पे दिखेंगे। जैसे कि Google Apps, Google Images, Search Result और भी बहुत सारे जगह पर दिखेंगे और इससे आपके Website के Organic Traffic बहुत ज्यादा बढ़ सकता है।

Increase Website Revenue – दोस्तो जैसे आपके Website से Adsense के माध्यम से पैसे आते हैं उसी प्रकार से आपके Stories से भी Adsense से पैसे आएगा। दोस्तो इसके अलावा आप लोगो के Website पर Traffic आने के वजह से आपके Website से आने वाले Revenue भी बढ़ जाएगी।

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने Google Web Stories क्या है | Google Web Stories in Hindi के बारे में जाना! दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगो को मेरा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अब Google Web Stories क्या है |

इसके बारे में दुबारा से Internet पर Search नहीं करना होगा। दोस्तो अगर सभी लोगो को मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें और अगर इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद!

Read more Google web stories se paise kaise kamaye