Top 5 Best Web Hosting For Your WordPress Website
दोस्तों वर्तमान समय में Hosting की जरूरत हर किसी Website Owner को होती है। Hosting Website को चलाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। बिना Hosting के आप Website को नहीं बना सकते हैं, लेकिन आज के समय में बहुत अलग-अलग प्रकार की Hosting Company उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को सही Hosting का चयन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Top 5 Best Web Hosting For Your WordPress Website के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसके साथ ही ऐसी कौन कौन सी Web Hosting Companies है, जो सस्ते में अच्छी Hosting Service उपलब्ध करवाती है। इसलिए आज के इस Article को अंदर तक जरूर पढ़ें।
What Is Web Hosting
दोस्तों सबसे पहले संक्षिप्त में Web Hosting के बारे में जान लेते हैं। Web Hosting एक प्रकार का Storage होता है, जो की Website पर उपलब्ध सभी चीजों को Store करने का काम करता है। अगर आप अपनी Website पर कोई भी चीज Upload करते हैं, तो वह Hosting में Store होती है। इसलिए किसी भी Website के लिए Hosting बहुत ही जरूरी है।
website hosting ke liye top5 web hosting
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है, कि आज के समय में बहुत अलग-अलग पोस्टिंग कंपनियां उपलब्ध है, लेकिन उनमें से सबसे अच्छी Web Hosting Company कौन-कौन सी है। उनके बारे में निम्नलिखित बताया गया है।
-
Hostinger
दोस्तों जब भी कोई Blogger अपनी New Website Open करता है, तो Hosting के लिए वह Hostinger को Select करते है। Hostinger हर किसी Blogger की पहली पसंद है। इसके अलावा Hostinger पर आपको Business Website के लिए भी Hosting Plan देखने को मिल जाते हैं। अगर आप VPS Hosting लेना चाहते हैं, तो वह भी आपको Hostinger पर देखने को मिल जाती है। इन सभी के अलावा Hostinger का Company की खास बात यह है। कि इस Company में आपको WordPress के लिए एक बेहतरीन Web Hosting उपलब्ध कराई जाती है।
यदि आपका Budget Limited है, और आपको एक अच्छी Hosting की आवश्यकता है, तो इसके लिए Hostinger Company आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। Hostinger के सभी Server 1000 Mbps Contention licence के साथ जुड़े हुए है। इसके साथ ही Hostinger का Uptime 99.9% रहता है।
hostinger.com
-
Blue Host
Bluehost भी Hosting की तरह एक बहुत ही अच्छी Web Hosting Service Provid करवाने वाली Company है। इस कंपनी की Sarvar Quality और Customer Support बहुत ही अच्छा है। Blue Host Company India में ही नहीं पूरे World में अपनी Web Hosting के लिए प्रसिद्ध है। Blue Host पर लाखों वेब होस्टिंग ऑनर का भरोसा है, और यह सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली Web Hosting कंपनी भी है।
Blue Host कंपनी में कस्टमर को 30 Days Money Back कि गारंटी दी जाती है। इससे अगर आप Blue Host की Hosting खरीदते हैं और अगर आपको इनकी सर्विस पसंद नहीं आती है, तो आप 30 दिनों के अंदर पैसा वापस ले सकते हैं।
Blue Host कंपनी की Hosting सर्विस बहुत ही बढ़िया होने के साथ ही इस वेब होस्टिंग कंपनी की Price भी काफी Affordable है। इसलिए अगर आप एक अच्छी Web Hosting की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए Blue Host एक बेहतरीन विकल्प है।
Bluehost.in
-
SiteGround
वैसे तो SiteGround सबसे बेहतरीन Web Hosting कंपनी है, लेकिन हमने इस SiteGround कंपनी को तीसरे नंबर पर इसलिए रखा है, क्योंकि इस SiteGround Company के Plan थोड़े महंगे हैं। जिसे हर कोई Afford नहीं कर सकता है। लेकिन इस SiteGround की सर्विस सबसे Best है।
साधारण भाषा में कहा जाए, तो यह Company उन लोगों के लिए है। जिनकी Website काफी अच्छी है, और उन Website पर बहुत ज्यादा Traffic आता है। SiteGround Company की Hosting Super Fast तो है, ही इसके साथ ही इस Company का Customer Support तो बहुत ही बढ़िया है। इस कंपनी में आपको 24*7 का कस्टमर सपोर्ट देखने को मिलता है। इनके अलावा SiteGround Hosting Company को wordpress.org द्वारा भी Recommend किया जाता है।
इसलिए अगर आपकी Website पर ज्यादा Traffic है और आपको एक Super Fast और Best Quality की Hosting की जरूरत है, तो आप SiteGround का इस्तेमाल कर सकते हैं।
SiteGround.com
-
erichost
दोस्तों आपने इस Company का नाम तो नहीं सुना होगा। लेकिन यह Company हाल ही Market में आई है। साथ ही RJ HOST की खास बात यह है, कि इस कंपनी द्वारा अपने कस्टमर को बहुत ही सस्ते में एक बेहतरीन Web Hosting Service उपलब्ध करवाई जाती है।
RJ HOST Company मुख्य रूप से Beginner के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति अपनी Website को नहीं नहीं शुरु करता है, तो वह बड़ी-बड़ी Company में ज्यादा पैसे देकर Web Hosting नहीं खरीद सकता है। इसलिए यह कंपनी Beginner के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
RJ HOST Hosting Company द्वारा अपने ग्राहकों को Starter Plan केवल ₹49 प्रति महीना में उपलब्ध करवाया जाता है। यह Plan इतना सस्ता होने के साथ ही काफी बेहतरीन है, और इस Plan की Service काफी अच्छी है। इस कंपनी का Uptime भी 99.9% है, और इस कंपनी द्वारा ग्राहकों को 24*7 का लाइव सपोर्ट दिया जाता है।
erichost.com
-
GoDaddy
दोस्तों अगर आप Blogging करते हैं, या फिर Web Development के Field में काम करते हैं, तो आप GoDaddy के बारे में तो जरुर जानते होंगे। GoDaddy को मुख्य रूप से Domain Registrar के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब GoDaddy में आपने Customer के लिए Hosting की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है, जो कि काफी अच्छी है।
GoDaddy की Hosting की Speed और Service काफी बेहतरीन होने के कारण GoDaddy के साथ भी काफी ज्यादा कस्टमर जुड़ रहे हैं। GoDaddy से अगर आप Domain और Hosting को Buy करते हैं, तो आपको मुख्य रूप से यह फायदा हो जाता है, कि आप एक ही Account में दोनों को Manage कर सकते हैं।
इसके अलावा GoDaddy प्लान काफी Affordable भी है। जिसे हर कोई पर Purchase करके अपनी Website बना सकता है। GoDaddy में आपको सस्ते से लेकर महंगे तक सभी प्रकार के Plan देखने को मिल जाते हैं।
GoDaddy.com
Conclusion
दोस्तों वैसे तो Internet पर आपको हजारों की संख्या में अलग-अलग प्रकार की Web Hosting Company के बारे में देखने को मिल जाएगा। लेकिन आज के इस Article में हमने आपको Top 5 Best Web Hosting For Your WordPress Website के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का ही आर्टिकल पसंद आया होगा।
Read more> Google web stories kya hai
Read more>Google me job kaise le