Where is my train App ka istemal kaise kare Puri jankari Hindi me 2022

Where is my train App ka istemal kaise kare Puri jankari Hindi me 2022

Where is my train

आप सभी लोग कहीं ना कहीं घूमने तो जाते होंगे या फिर आप अपनी बाइक से जाते हो या फिर आप अपनी कार ले जाते होंगे, लेकिन अगर आप किसी लंबे सफर पर जा रहे हैं, आप train का इस्तेमाल जरूर करते होंगे तो आज हम आपको train के बारे में कुछ ऐसी जानकारी देने वाले हैं।

जो आपको काफी खुश कर देगी अगर आप train से सफर कर रहे हैं या फिर आप अपना reservation करवाना चाहते हैं, या किसी भी train की जानकारी लेना चाहते हैं तो अब आपको railway station जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर पर बैठे-बैठे अपने मोबाइल में सारी जानकारियां ले सकते हैं बड़ी आसानी से वैसे अगर कोई ज्यादा लंबे सफर पर जाता है।

 

तो वह railway का ही इस्तेमाल करता है कार से नहीं जाता क्योंकि कार में काफी ज्यादा खर्चा हो जाता है, लेकिन जिन लोगों को कार से जाना पसंद है चले जाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग train का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि train एक ऐसा माध्यम है तो काफी ज्यादा सुरक्षित और काफी ज्यादा save और काफी अच्छा माध्यम माना जाता है।

Where is my train app kya hai

 

आजकल तो ऐसी ऐसी train आ गई है कि बस आप अपना reservation करवा लीजिए, आपको सारी सुविधाएं मिल जाएगी खाने से लेकर के हर सुविधा है आपको train के अंदर दी जाने लगी है और train में सफर करने में सबसे ज्यादा मजा AC डब्बे में ही जाता है, क्योंकि वहां पर सिर्फ आपकी सीट रहती है और आपको सारी सर्विस दी जाती है, खाना-पीना और आपको जो भी स्नैक्स वगैरा चाहिए सभी आपको दिए जाते हैं।

 

where is my train app एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप किसी भी train की location पता कर सकते हैं, यह आपको हर train के बारे में जानकारी देता है और उसकी live location भी बताता है, कि वह train इस टाइम पर कहां पहुंचेगी और कहां पर है ऐसे में आपकी अगर कोई भी train मिस हो जाती है, तो वह आपकी कोई भी train मिस नहीं होगी।

 

आप इस app की मदद से काफी ज्यादा सुरक्षित सफर कर सकते हैं अगर आप train के अंदर है या फिर कहीं पर भी क्यों ना हो आप सीधे इस app की मदद से अपना reservation करवा सकते हैं, और साथ ही साथ इस app की मदद से आप किसी भी train को पता कर सकते हैं, यह app चलाना काफी ज्यादा सरल है क्योंकि इस app को इतना सरल बनाया है जिससे कोई भी आसानी से चला पाए।

 

Where is my train app istemal kaise kare

 

अगर आप जानना चाहते हैं कि where is my train app का इस्तेमाल कैसे करें, तो उसके लिए काफी आसान है आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिसकी मदद से आप इस app का इस्तेमाल कर पाएंगे, तो सबसे पहले आपको यह app डाउनलोड करना है जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर काफी आसानी से मिल जाएगा।

 

डाउनलोड करने के बाद आपको इस app को ओपन करना होगा ओपन करेंगे, तो आपसे लॉगइन के लिए पूछा जाएगा आप लॉग इन कर सकते हैं, अगर आप लोग इन नहीं करना चाहते हैं तो ना करें उसके बाद आपको पूछा जाएगा कि आप कौन सी train सर्च करना चाहते हैं, अगर आपको train का नाम पता।

 

तो आप train के नाम से सर्च कर सकते हैं अगर आपको नाम नहीं पता तो आप उसमें स्टेशन भर कर के भी सर्च कर सकते हैं, कि आप कौन से स्टेशन से train पकड़ना चाहते हैं और आप कौन से स्टेशन पर उतरना चाहते हैं। उसके बाद आपको उस स्टेशन पर मिलने वाली सारी train के बारे में जानकारी लग जाएगी फिर इसके हिसाब से आप जॉन सी train चाहे वह चुन सकते हैं।

About the where is my train app

 

जब से यह app launch हुआ है तब से इस को काफी ज्यादा भारत में डाउनलोड किया गया है, आजकल आप देखेंगे जो भी व्यक्ति train से सफर करता है उसके मोबाइल में यह एक जरूर होगा वह और वह इसका इस्तेमाल भी जरूर करता होगा, क्योंकि यह एक आपको एग्जैक्ट train की लोकेशन बताता है।

 

और आपको आपके सफल तक पहुंचाता है इस app को बनाने का उद्देश्य यही था कि लोगों को train की जानकारी समय-समय पर लगती रहे, क्योंकि ऐसे में बहुत सारे लोगों की train छूट जाती है और कुछ लोग समय से पहले ही आ जाते हैं, जिससे उनका समय बर्बाद होता है ऐसे में अगर आप यह app डाउनलोड करेंगे।

 

तो आप अपने समय के अनुसार ही स्टेशन आ पाएंगे जिससे आपको ज्यादा वेट नहीं करना होगा और आप ना ही reservation के लिए लंबी लाइन में लगना होगा, आप फिर बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल की मदद से reservation भी करवा पाएंगे किसी app की मदद से आपको हर तरीके की सुख सुविधा उपलब्ध करवाता है।

Conclusion

 

तो दोस्तों आप सभी लोगों को आज का यह आर्टिकल कैसा लगा जिसमें हमने आपको where is my train train app के बारे में बताया है, यह काफी ज्यादा मददगार है आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप train में सफर कर रहे हो यह काफी ज्यादा छोटा है, इसलिए इसको डाउनलोड होने में टाइम नहीं लगेगा।

 

और यह किसी भी मोबाइल फोन में डाउनलोड किया जा सकता है वह चलाया जा सकता है, इसके लिए कोई भी स्पेसिफिक रिक्वायरमेंट नहीं है सिर्फ आपका mobile ios या Android पर होना चाहिए।

अगर आप हमारे आज के इस आर्टिकल के लिए कमेंट करना चाहते हैं, तो कमेंट के लिए नीचे कमेंट बॉक्स दिया हुआ है जिस पर आप कमेंट लिख कर कर सकते हैं।

 

Read more ghar banane ke liye loan kaise le