✓BharatPe App क्या है? और BharatPe App का इस्तेमाल कैसे करें?
नमस्कार दोस्तों आज हम आप लोगों से BharatPe App के बारे में बात करने वाले है आज हम आप सभी लोगों को बताएंगे कि BharatPe App क्या है और BharatPe App का इस्तेमाल कैसे करें दोस्तों BharatPe App ने लोगों के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए और उसमें बेहतर तरीके से लेनदेन करने के लिए एक Digital Online Payment System को भी Start कर दिया है और तो और System Payment को और भी आसान बनाने के लिए इसने एक UPI App को Launch किया है।
दोस्तो BharatPe का ये App काफी ज्यादा अच्छा है दोस्तो आप लोग किसी भी दुकान या फिर किसी Mall में कुछ ले रहे है तो आप को इस App से काफी मदद मिल सकती है दोस्तो BharatPe App एक Online Payment System होता है और इसके जरिए आप लोग Customer के किए गए Digital Payment को आप सीधा सीधा अपने Bank Account में Accept कर सकते है यानी कि प्राप्त कर सकते हैं।
और तो और दोस्तों इस ऐप में आप लोगों को लेनदेन करने के लिए KYC (Know Your Customer) की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती है दोस्तो BharatPe App Bharat Bill Payment System के द्वारा लांच किया गया एक UPI App है जो कि Indian Government के द्वारा Digital लेनदेन और Digital India को बढ़ावा देने के लिए BharatPe App को September 2016 में Launch किया गया था और दोस्तों इस App का इस्तेमाल किसी Bank Account से किसी दूसरे Bank Account में Money Transfer को करने के लिए खास तौर पर किया जाता हैं।
✓BharatPe App क्या है ?
जैसे कि दोस्तो मैंने अभी ऊपर आप लोगों को बताया कि Indian Government ने Digital Payment/ Money Transaction को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए ही इस App को September 2016 को ही Launch कर दिया था जो की सभी Users के Money को किसी एक Bank Account से किसी दूसरे Bank Account में Transfer करने की एक बेहतरीन सुविधा भी देता है और तो और दोस्तो ये QR के मध्यम से बिलकुल मुफ्त Payment करने का Permission भी देता है।
दोस्तो इस App को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है और ये App Android और IOS दोनों Platform पर उपलब्ध है और इस App को ग्राहकों और दुकानदारों के सभी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और तो और दोस्तो इस App का Use करके Businessman अपनी अपनी सभी ज़रूरतों के मुताबिक 5 लाख तक का लोन भी ले सकते है Bank से और वो भी बहुत ही कम ब्याज पर इस App की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि 100 से भी ज्यादा UPI App के माध्यम से लेन देन की खास सुविधा प्रदान की गई है।
✓BharatPe App को Download कैसे करें?
BharatPe App Download करना और इसका Use करना दोनो पूरी तरह से Free है और इस App को IOS और Android इन दोनों ही प्लेटफार्म पर आप लोग Free में Download कर सकते हो और अगर आप लोग Android User हो तो Google Play Store से आप लोग बिल्कुल Free में Download करके Install कर सकते हो।
और दोस्तों अगर आप लोग I Phone Use करते हैं हो तो Apple Play Store पर जाकर इस App को एकदम Free में Download करके Install कर सकते है इन दोनो ही Platform पर यह BharatPe For Merchant का दिखाई देता है फिर उस पर Click करके आप लोग इस App को Download करके इसको Install कर के इस App का इस्तेमाल कर सकते है।
✓BharatPe App पर Account कैसे बनायें?
दोस्तो BharatPe App पर अपना Account बनाना एकदम Free होने के साथ साथ यह बेहद आसान भी होता है तो दोस्तो अगर आप लोग भी चाहते है BharatPe App पर अपना Account बनाना तो उसके लिए हमारे बताए हुए सारे Steps को Follow करे ताकि आप लोग बहुत ही आसानी से अपना BharatPe App पर अपना Account बना कर आप लोग भी इसका लाभ उठा सके।
1. दोस्तो BharatPe App को Install कर ले फिर उसके बाद उसको Open कर लेना है और फिर उसपे अपना Account Create करने के लिए आप लोगो को अपना वो Mobile Number ही डालना होगा जो की आप लोगो के Bank Account से Link रहे फिर Ok पर Click कर देना है।
2. फिर उस Bank को Select करना है जिस Bank में आप का Account हो अब Bank Account को Select करने के बाद अब आप के Account को Fetch तलाश कर के लायेगा जिसकी वजह से आप लोगो को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
3. अब आप लोगों को Account Number, IFSC Code और आपका Address भी दिखाई देगा दोस्तो अगर आप लोग इस Account को Use करना चाहते हो तो इसको Select कर ले और यदि आप लोग कोई दूसरा Account Add करना चाहते हो तो Use A Different Account Number पर Click कर दे फिर Manually अपने Bank के Detail को पूरा करना है फिर Confirm पर Click कर देना है अब दोस्तो Confirm पर Click करते ही आप लोगो का Bank Account Add हो गया है यानि कि Link हो गया है।
4. अब आप लोगो को अपना सारा Business Information मतलब कि Business Detail को भर लेना है जैसे की आप के Business का नाम, वह किस Category में आता है और आप का किस प्रकार का Business है इन सारी चीजों को भर कर Continue पर Click कर देना है।
5. फिर एकदम अंत में आप लोगो को अपने उसी Address के Detail भरना है जिसपे आप लोग अपना QR code -(Quick Response Code) को पाना चाहते हो अपने उसी Address को भर कर Confirm पर Click कर दे दोस्तो Click करने के 48 Hours पूरा होने के अंदर ही आप को QR Code -(Quick Response Code) आप के हो Address पर मिल जाता है।
✓BharatPe App का इस्तेमाल कैसे करें?
दोस्तों BharatPe App का Account बन जाने के बाद यानी कि इस App का Registration हो जाने के बाद अब यह जानते है कि इस App को Use कैसे करते है।
BharatPe Balance: – दोस्तो इसमें आप लोग एक ही दिन में जमा किए गए भी Balance को Check कर सकते हो उसको देख सकते हो।
Recharge and Bill Payment: – और इससे आप लोग अपना या फिर किसी और का Mobile Recharge भी कर सकते हो और Bill Payment भी कर सकते हो
Statement: –और तो और दोस्तो आप लोगो के Account में 15 दिनों के अंदर में कितना पैसा आया है और आप ने कितना पैसा Transfer किया है इसका Record भी Check कर सकते हो।
Audio Alert: – Right Side में Alert का बटन होता है उसको आप लोग ON या फिर Off रख सके है अगर आप लोग उसको ON रखेंगे तो दोस्तो आप का ही इसमें फायदा होता है कभी भी कोई भी Customer आपको Payment करेगा तो आप लोगो को Alert का Notification आ जायेगा।
Loans: – दोस्तो BharatPe App की जो सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप अपने दूकान या फिर अपने
Showroom के लिए Loan उठाना चाहते हो तो आप लोगो को उसके लिए इस App में Loan का जो Option है उस पर Click कर देना है फिर आप लोग 5 लाख तक का Loan उठा सकते है Bank से और वो भी बहुत कम ब्याज पर। इसके लिए आप लोगो को अपने Pan Card का Number डालना है और अपने दुकान या फिर Showroom का Pin Code भी डालना है फिर Get Loan पर Click कर देना है।
✓BharatPe App के क्या फायेदे हैं?
1. दोस्तो BharatPe App को Use करना काफी ज्यादा आसान तो है ही और साथ ही साथ ये App काफी ज्यादा Fast भी काम करता है।
2. और तो और इस BharatPe App को Use करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी Hidden Charge भी नही देना पड़ता है क्यू कि दोस्तो यह App एकदम Free है।
3. और दोस्तों यह BharatPe App आप लोगो को एक दिन में काफी सारे Transaction यानी की Unlimited Transaction भी करने की सुविधा प्रदान करता है।
4. और तो और दोस्तो ये App आप लोगो सभी लोगो को 100 से भी अधिक UPI App के माध्यम से Payment को करने की बेहतर सुविधा देती है।
5. दोस्तो यह App यानी की BharatPe App 24×7 दिन रात काम करता है और इसीलिए आप लोग किसी भी Time अपने Money को Transfer कर सकते हो।
Conclusion:
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल BharatPe App क्या है और BharatPe App इस्तेमाल कैसे करें? में हमने जो भी जानकारी दिया है वह आप सभी लोगों को पसंद आया होगा और दोस्तों यदि यह जानकारी आप लोगों को पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।।धन्यवाद।।
Read more online paise kaise kamaye