Yamaha R15 v3 modified Idea in 2023
अभी के टाइम में आपने कई जगह सोशल मीडिया , यूट्यूब और अन्य मार्केट में भी मोडिफाइड बाइक्स देखी होगी तो आपको भी बाइक मोडिफाइड करने का मन हुवा होगा तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Yamaha R15 V3 modified कैसे करना है। इसके लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा जिसे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Yamaha R15 V3 एक बहोत ही ज्यादा पॉपुलर बाइक है जो की अपनी सीरीज की तीसरी पीढ़ी है। यह यामाहा कंपनी द्वारा बनाई गई एक स्पोर्ट मोटरसाईकिल है। यह अपने शक्तिशाली 150cc इंजन और आक्रमक स्टाइल के लिए जानी जाती है। इसके प्रदशन को और ज्यादा बढ़ाने के लिए कई लोग इसमें आफ्टर मार्केट Exhaust system लगाते है।
R15 V3 में कई लोग बॉडी किट को लगा के उसको एक सुपर बाइक भी बना देते है। अगर आप भी अपने बाइक की मोडिफिकेशन करना चाहते है तो हमने नीचे कुछ ideas बताए है जिसमे आपको काम करवाने में आसानी रहेगी।
R15 V3 मॉडिफाइड कितना खर्च लगता है?
Yamaha R15 V3 को मॉडिफाई करने के लिए अक्जेट कितना खर्चा लगता है यह बताना थोड़ा मुस्कील है क्युकी हर कोई अपने हिसाब से मोडिफाई करवाता है और अलग अलग तरीकों से। अगर आप सिर्फ Exaust चेंज करवाते हो तो इस हिसाब से खर्चा लगेगा अगर आप बॉडी को कस्टम मोडिफाई करवा रहे हो तो उस टाइप से खर्चा लगेगा।
कोई भी मोडिफाई करने से पहले एक बार एक्सेसरीज की कीमत की जांच जरूर कर ले और दूसरी यह चीज की आप जहा पर काम करवा रहे हो जिस मैकेनिक से वो किस तरह और कैसी क्वालिटी से काम करता है यह बहोत महत्पूर्ण है।
Yamaha R15 V3 modified की Top Speed
कोई भी बाइक की टॉप स्पीड को टेस्ट करने के अलग अलग तरीके होते है क्युकी इसके कई वजह सामिल है जैसे की बाइक को चला ने वाले बंदे का वजन कितना है, कितने सवारी में बाइक चल रही है और रोड केसा है यह भी बहुत ज्यादा डिपेंड करता है। वैसे तो आम तौर पर कंपनी इस बाइक की टॉप स्पीड बताती है 140 से 145 किलोमिटर प्रति घंटा लेकिन राइडर के चलाने की स्किल से इसकी स्पीड 150 किमी/घंटा भी जा सकती है। यूट्यूब पे ऐसे कई वीडियो मिल जायेंगे जिसमे R15 V3 150 के ऊपर की स्पीड से भी चलती है।
इसका था कारण ही है की ज्यादातर लोग R5 V3 में Full Exaust System लगाते है जिस से बाइक की ऊर्जा थोड़ी बढ़ जाती है और टॉप स्पीड में कुछ फेर फार आते है। मोडिफाई R15 V3 की अबतक टॉप स्पीड 150 तक रह चुकी है। Without modify भी ये 146 की स्पीड से चल जाती है।
Yamaha R15 V3 को modified कैसे करे?
वैसे तो इस वाली बाइक को मोडिफाई करने के कई तरीके है क्योंकि इसमें आप जितना करोगे उतना कम ही रहेगा यह आपकी सोच पर डिपेंड रहेगा। इसकी कुछ कुछ बाते हमने नीचे बताई है।
1.Exhaust system
अगर आप अपनी बाइक ने एक आफ्टर मार्केट का बहोत बड़ियां performance वाला Full Exaust System डलवाते हो तो आपकी बाइक की आवाज और Pickup और स्पीड में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा।
2.Suspension Upgrade
अपने बाइक के सस्पेंशन को अपग्रेड करने से बाइक की हैंडलिंग और परफॉर्मेंस में काफी बढ़िया सुधार हो सकता है।और इस से आपको बाइक चलाने में काफी ज्यादा Comfortable लगेगी।
3.Custom Body Kit
अगर आप अपने बाइक की कस्टम बॉडी चेंज करते हो तो इसमें काफी कुछ बदल जायेगा क्यूकि इस से आपकी बाइक का लुक एक दम चेंज हो जायेगा। आप अपनी बाइक को एक सुपर बाइक भी बना सकते है। लेकिन उसके लिए आपको एक सही डिजाइन और सही मैटेरियल की खोज करनी पड़ेगी।
4.Engine Modification
बाइक के इंजन को अपग्रेड करने या उसमे कस्टम ज्यादा प्रदशन वाले प्रार्ट्स को डालने से आपकी बाइक की स्पीड और पिकअप में काफी ज्यादा फेरफार हो सकता है। कई लोग इसका फिल्टर चेंज करके भी बाइक की क्षमता को बढ़ाते है।
ये सब मोडिफाई करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी लेना बहुत ज्यादा आवश्यक है क्युकी कुछ मोडिफिकेशन के नुकसान भी है। इसलिए किसी मैकेनिक की सलाह लेना भी आवश्यक है। ओर याद रखे इसे आपकी बाइक की वारंटी भी खत्म हो सकती है।
कम बजट में R15 v3 को कैसे मॉडिफाई करें
यदि आप कम बजट में अपनी बाइक को अच्छे से मोडिफाई करना चाहते हो तो ऐसे कई तरीके है जिसे आप बहुत कम पैसे खर्च करके भी अच्छी वाली मोडिफिकेशन कर सकते है। इसकी थोड़ी सी जानकारी हमने नीचे बताई है।
1.Lights
LED light और Tail Light जेसी आफ्टर मार्केट लाइट को लगाने से आपकी बाइक की नाइट में lightning काफी बेहतर हो सकती है क्युकी R15 V3 की जो कंपनी की हैडलाइट आती है वो बहोत कम लाइट देती है तो इसे भी आपकी अच्छी लाइट का प्रफाशन अच्छा होगा। और इसमें फ्लैशर वाले इंडिकेटर भी लगा सकते है को की काफी बड़ीया लगते है।
2.Tyre
अगर आप अपनी बाइक में एक बेहतरीन टायर लगाते हो और थोड़ी बड़ी size के टायर से आपकी बाइक की हैंडलिंग और चलने में काफी सुधार आ सकता है। और Comfortable राइड हो सकती है।
3.Graphics
ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है क्युकी आप अपनी बाइक में कस्टम स्टीकर लगा के कम पैसे खर्च करके अपनी बाईक का लुक एकदम बेहतरीन कर सकते है। और ये फटाफट भी हो जाता है।
यह कोई भी काम करने से पहले आपको किसी जानकार से सलाह लेना बहोत जरूरी है। और हमेशा इन सब पार्ट्स की कीमतों का ध्यान रखे। इसके लिए आप दो तीन शॉप पे अलग अलग जाके पूछ सकते है इसे आपका अच्छा फायदा हो सकता है।
Yamaha R15 V3 modified की माइलेज
Yamaha YZF-R15 V3 मोटरसाइकिल का माइलेज कई कारणों पे डिपेंड करता है। जिसमे बाइक चलाने का तरीका, रास्ते और राइडर की स्किल भी एक मुख्य भूमिका देती है। आम तोर पर Yamaha R15 V3 की माइलेज 35 से 40 के बीच में है फिर वो आपके चलाने पर और रास्ते पर डिपेंड करता है।
अगर आपने इसमें After Market Exaust system को लगाया है तो इसकी माइलेज कम भी हो सकती है। क्युकी कुछ मॉडिफिकेशन से बाइक की शक्ति और प्रदशन काफी अच्छी हो जाती है इसलिए बाइक को ज्यादा ऊर्जा लगती है तो इसमें बाइक ज्यादा पेट्रोल उठा सकती है।
Modified Yamaha R15 V3 में माइलेज कैसे बढ़ाएं?
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपनी Yamaha YZF-R15 V3 मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं, भले ही इसे मोडिफाइड किया गया है फिर भी आप कर सकते है।
1.Routine Maintenance
यह एक काफी महत्वपूर्ण है की आप अपनी बाइक को कितना मेंटेन रखते हो और इसका सर्विस टाइम टू टाइम करवाने से आपकी बाइक की माइलेज में काफी सुधार हो सकता है। हमेशा अपनी बाइक के टायर में उचित हवा को बनाए रखे जिसे चलने में ज्यादा ऊर्जा की जरूरत ना पड़े और माइलेज अच्छी दे। हमेशा एयर फिल्टर को टाइम टू टाइम बदल दे जिसे भी माइलेज में काफ़ी सुधार हो सकता है।
2.Riding Style
जिस तरह से आप अपनी बाइक की सवारी करते हैं, उसका आपकी बाइक की माइलेज पर फरक पड़ता है। अगर आप अपनी बाइक को एकदम से पिकअप करवाते हो और अचानक ब्रेकिंग करके चलते हो तो माइलेज कम हो सकती है। अगर एक ही गति से बाइक चलाने में सक्षम हो तो आपकी बाइक की माइलेज काफी हद तक बढ़ सकती है।
3.Lighten The Load
हमेशा ध्यान रखे की अपनी बाइक में जितना हो सके उतना कम वजन रखे जिसे आपकी बाइक को ऊर्जा की कम जरूरत पड़ेगी और इसे आपकी माइलेज काफी बड़िया हो सकती है।
4.Right Fuel
हमेशा इस बात का ध्यान रखे की आप कोनसा और कितनी क्वालिटी का फूल डलवाते हो। क्युकी कई बार खराब फ्यूल आ जाने से भी बाइक में दिक्कत हो सकती है। इसलिए हमेशा एक उच्च गुणवत्ता वाला पेट्रोल ही डलवाए जिसे आपकी बाइक की माइलेज काफी बढ़ सकती है। क्योंकि गलत पेट्रोल के मिश्रण से इंजन को नुकसान हो सकता है।
सब करने से पहले यह ध्यान रखना है की आपने किस तरह की मोडिफिकेशन करी है। क्युकी बाइक को ज्यादा ताकत देने वाली मोडिफिकेशन से ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है तो इसे माइलेज कम भी हो सकती है।
FAQ
Why Yamaha R15 V3 so powerful?
Yamaha R15 V3 एक शक्तिशाली मोटरसाइकिल है क्युकी इसमें एक 155 cc के लिक्विड कूल्ड इंजन है। इसके अलावा यह 10,000 RPM पे 19.3 का हॉर्सपावर और 8500 RPM पे 14.7 NM का tork देती है। इसमें 6 गियर लगे है। और इसकी सस्पेंशन सिस्टम भी काफी अच्छी है। ओवरऑल यह बाइक कीमत के हिसाब से बेस्ट बाइक साबित होती है।
Is R15 V3 worth money?
अगर Yamaha R15 V3 बाइक की बात करे तो यह एक best walue For money है क्युकी की इसकी पावर और सिस्टम से यह बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर है। हर यंग जनरेशन इसको खरीदना चाहता है। बाकी सबके विचार पर डिपेंड करता है।
Is R15 V3 high maintenance?
अगर आप इस बाइक के साथ जाते हो तो एक अच्छा ऑप्शन है क्युकी इसकी सर्विस कॉस्ट दूसरे स्पोर्ट बाइक से काफी कम है और बात करे इसके ईंजन की तो इसमें बहोत ही कम प्रोब्लम आते है तो यह एक ऐसी बाइक है जिसमे आप को बहोत कम मेंटेनेंस करना पड़ता है।
निष्कर्ष
हम आशा रखते है की आपको इसवाली जानकारी से पता चल गया होगा की अपनी Yamaha R15 V3 modifie करवाए न नही अगर करवाते हो तो क्या क्या फायदे है और क्या क्या नुकसान यह सब हमने इस पोस्ट में बता दिया है। उम्मीद है की यह जानकारी आपको काफी पसंद आई हो। जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताना। Thank you
Read more 2023 में कौन सी स्पोर्ट्स बाइक खरीदना सबसे अच्छा है?
2 thoughts on “Yamaha R15 v3 modified Idea in 2023”