दुनिया की 5 सबसे महंगी कार कौन सी है

दुनिया की 5 सबसे महंगी कार कौन सी है

these-are-the-most-expensive-cars-in-the-world-

वैसे तो इस दुनिया में काफी महंगी कार बहुत है। लेकिन इस वाली पोस्ट में हम आपको बताएंगे दुनिया की 5 सबसे महंगी कार कौन सी है  ऐसी 5 सबसे महंगी गाड़ियां जिनका एंजिन बहुत ज्यादा पावरफुल है। और यह काफी महंगी है और यह कंपनी काफी पॉपुलर है। 

इस पोस्ट में हम यह भी बताएंगे कि यह वाली गाड़ियों की कीमत कितनी है। और इनमें कौन-कौन से इंजिन है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ना तो आपका सारा डाउट क्लियर हो जाएगा।

Which is the 5 most expensive car in the world

 

1.Bugatti Chiron Super Sport 300+

2.Lamborghini Veneno Roadster

3.Lykan HyperSport

4.McLaren P1 LM

5.Koenigsegg Jesko

 

1.Bugatti Chiron Super Sport 300+

Bugatti Chiron Super Sport 300+

 दुनिया की 5 सबसे महंगी कार में से एक यह है Bugatti Chiron Super Sport 300+ यह गाड़ी एक बहुत ही महंगी और एक अच्छी ताज़गी यानी काफी ज्यादा पावर से भरी हुई है। इस वाली गाड़ी को स्पोर्ट्स कार और सुपरकार दोनों कहा जाता है। 

तो इस गाड़ी को बुगाटी द्वारा निर्माण किया गया हुआ है। यह गाड़ी में काफी ज्यादा पावर है और यह गाड़ी 16 सिलेंडर को मिलाके के बनाए हुए गाड़ी है मतलब इसका Engine 16 सिलेंडर से बना हुआ है। और इसका स्पीड इतना है कि इसको 2023 में इसका रिकॉर्ड है यह सबसे ज्यादा फास्ट चलने वाली एक सुपर कार है। 

बात करें इसकी प्राइस की तो यह 3.9 मिलियन डॉलर की है जोकि इंडियन रूपीस में होता है करीबन ₹320000000( 32Cr ) तो यह गाड़ी अगर इंडिया में कोई यूज कर रहा है तो इसकी कीमत ₹320000000 ( 32Cr ) है।  

 

2.Lamborghini Veneno Roadster

Lamborghini Veneno Roadster

इस वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो गाड़ी आती है उसका नाम है Lamborghini Veneno Roadster ऐसी स्पोर्ट कार है जो लेंबोर्गिनी के द्वारा डिजाइन की गई हुई है और इसको हम सुपरकार भी बोल सकते हैं क्योंकि यह भी चलती कम और उड़ती ज्यादा है। 

बात करें इसकी एंजिन की तो इसके इंजन का प्रकार V 12 है जो कि 12 सिलेंडर से बनी हुई है। गाड़ी किस गाड़ी की टॉप स्पीड करीबन 355 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

बात करें इसकी प्राइस की तो इसकी कीमत 4.5 मिलियन डॉलर है जो कि इंडियन रुपीस में बनता है करीबन ₹370000000 ( 37Cr ) इस की मार्केट वैल्यू काफी ज्यादा हाई है। इसलिए इस गाड़ी को हमने अपने लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा है।

 

3.Lykan HyperSport

3.Lykan HyperSport

सबसे महंगी कार की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है हमारी यह कार Lykan HyperSport ऐसी एक ऐसी स्पोर्ट कार है जिसको W मोटर्स द्वारा बनाई गई है और इसका इंजन काफी ज्यादा एक्सपेंसिव है और यह गाड़ी भी काफी महंगी है। 

बात करे इसके इंजन की तो इसमें Flat-6 है जो कि 3.7 लैटर है। इस गाड़ी का टॉप स्पीड करीबन 385 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह गाड़ी हवा से ज्यादा तेज चलती है कुछ ही सेकंड में यह काफी ज्यादा दूरी कवर कर देती है बेहद ही फास्ट चलती है यह गाड़ी। 

बात करें इसकी प्राइस की तो यह 3.4 मिलियन डॉलर की है जो कि हमारे इंडियन रुपीस में होते हैं करीबन ₹280000000( 28Cr )। हमारे लिस्ट कि यह कार्य काफी ज्यादा एक्सपेंसिव है और इसकी टॉप स्पीड भी काफी ज्यादा है इसलिए हमने इसको भी अपनी लिस्ट में रखा है।

 

4.McLaren P1 LM

4.McLaren P1 LM

 हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है McLaren P1 LM ऐसी स्पोर्ट कार है जिसे McLaren Automotive के द्वारा बनाया गया है और इसका एंजीन काफी ज्यादा एक्सपेंसिव और पावरफुल आता है। बात करें इसकी एंजिन की तो इसका एंजिन का प्रकार है  V8 है जो कि 3.8 लैटर है। 

इसकी टॉप स्पीड 362 किलोमीटर प्रति घंटा की है और यह काफी फास्ट होती है वैसे ऊपर कि हमारी गाड़ी 385 तक भी फास्ट है लेकिन यह भी फास्ट है तो हमने अपने लिस्ट में इसको भी शामिल किया है। बात करें इसकी प्राइस की तो इसकी प्राइस 3.7 मिलियन डॉलर है जो कि हमारे इंडियन रुपीस में होती है 30 करोड़ से भी ज्यादा। 

30 करोड़ की गाडी भी काफी ज्यादा एक्सपेंसिव होती है इसीलिए इसको हर कोई खरीद नहीं सकता। यह कार भी एक्सपेंसिव है और अपने फील्ड में काफी आगे है तो इसको भी हमने अपने लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल किया है।

 

5.Koenigsegg Jesko

5.Koenigsegg Jesko

हमारे लिस्ट की पांचवें नंबर की गाड़ी Koenigsegg Jesko एक स्पोर्टकार है जो कि Koenigsegg द्वारा बनाई गई है और यह गाड़ी को भी हम सुपरकार बोल सकते हैं। 

यह भी अपने उच्च गुणवत्ता और हाई स्पीड के लिए जानी जाती है और यह गाड़ी काफी ज्यादा फास्ट चलती है इसीलिए या गाड़ी एक एक्सपेंसिव कार है और इसकी प्राइस भी काफी ज्यादा है। बात करें इसके एंजिन की तो इसमें एंजिन का प्रकार V8 है जो कि 5.0 लैटर है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड काफी ज्यादा है इसकी स्पीड 482 किलोमीटर प्रति घंटा है जो की बहुत ही फास्ट होती है। 

बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत करीबन 3 मिलियन डॉलर है जो कि हमारे इंडियन रुपीस में ₹240000000 (24Cr) के बराबर होती है। तो इसकी कीमत से भी यह एक्सपेंसिव है क्योंकि 24 करोड कोई छोटी मोटी रकम नहीं होती। इसलिए हमने अपने यह वाली लिस्ट में इसको भी शामिल किया है।  

इस पोस्ट में हमने जो कार की लिस्ट आपको बताई यह कार दुनिया में काफी ज्यादा कम है कि इसकी प्राइस इतनी ज्यादा है कि हर कोई इसे रख ले यह पॉसिबल नहीं है। इसलिए इसकी संख्या कुछ-कुछ ही है। यह गाड़ी लेने वाला आदमी कोई ऐसा वैसा व्यक्ति हीं हो सकता है क्योंकि इतनी ज्यादा हाई प्राइस वाली गाड़ी एक ऐसा व्यक्ति ही ले सकता है जिसके बाद काफी सारा पैसा है। 

निष्कर्श 

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि दुनिया की ऐसी टॉप 5 गाड़ियां जिसकी कीमत काफी ज्यादा आई है। इससे भी अलग और गाड़ियां हो सकती है जिनकी कीमत इनके मुकाबले से में होगी लेकिन हमारी राय में यह कुछ गाड़ियां हमको लगी जिनकी प्राइस काफी ज्यादा हाई है और इनके इंजन का प्रकार भी अच्छा है तो हमने इसके बारे में आपको बताया। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताना।

Read more 2023 में कौन सी स्पोर्ट्स बाइक खरीदना सबसे अच्छा है?

2 thoughts on “दुनिया की 5 सबसे महंगी कार कौन सी है”

Comments are closed.

disawar satta king