भारत में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कार कोनसी है ? Best Electric Car in India
अगर आप Electric Car लेना सोच रहे हो तो आपको यह decide करने में काफी ज्यादा दिक्कत होगी की इस टाइम पे कोनसी Electric Car लेनी चाहिए।
इस वाली पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि भारत की जो टॉप लेवल की Electric Car है उनके अंदर कोन कोन सी फैसिलिटी मिल जाती है जिसे आपको अपने लिए एक अच्छा ऑप्शन पसंद करने में दिक्कत नही होंगी। अगर आप Electric Car लेना चाहते है तो इस वाले आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना।
वैसे तो भारत में कई अच्छी इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध हैं। जिसमे कुछ लोकप्रिय विकल्पों में Tata Nexon EV, Hyundai Kona Electric, और MG ZS EV भी शामिल हैं। आप को अपने लिए अच्छा विकल्प आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं और Priorities पर निर्भर करेगी, जिसके आपका Budget कितना है, आपको Driving Range जैसे कि कितनी जरूरत है, और आपको आपकी पसंद की सुविधा कौनसी कार में मिलती है।
Tata Nexon Electric Car
Tata Nexon EV एक कॉम्पैक्ट Electric SUV गाड़ी है जो भारत की ही Brand है और यह भारत में ही उपलब्ध है। इसकी कुछ खास विशेषता है जो आपको नीचे लिस्ट में मिल जायेगी।
1.इसमें आपको एक बार चार्ज करने पर 312 किमी तक की रेंज मिलेगी।
- इसमें 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।
- इसमें 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल जायेगी।
- इसके मिलेगी एक इलेक्ट्रिक मोटर जो 129 BHP और 245 NM का टार्क पैदा कर सकती है।
- इसमें एक फास्ट-चार्जिंग क्षमता है जो केवल 60 मिनट में बैटरी को 80% तक चार्ज करने की शक्ति रखती है।
तो कुल मिलाकर, Tata Nexon EV वैसे लोगों के लिए एक बहोत ही अच्छा विकल्प है जो एक लंबी ड्राइविंग रेंज वाली व्यावहारिक और विश्वसनीय इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं। इसके performance और Handling और Construction की गुणवत्ता के लिए इसे अच्छी Rating मिली है।
Hyundai Kona Electric Car
हमारी लिस्ट की दूसरे नंबर की गाड़ी का नाम है Hyundai kona electric Car जो की एक कॉम्पैक्ट Electric SUV है जो भारत में उपलब्ध है। इसकी कुछ अच्छी विशेषता शामिल हैं
1.यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 452 किमी तक की रेंज तय करती है।
- इस गाड़ी की 155 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है।
- इसमें एक 64 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है।
- इसमें है एक इलेक्ट्रिक मोटर जो 134 BHP और 395 NM का टार्क पैदा करती है।
- इसमें भी एक फास्ट-चार्जिंग क्षमता है जो केवल 75 मिनट में बैटरी को 80% तक चार्ज करने की अनुमति देती है।
तो कुल मिलाकर, Hyundai kona electric Car
उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो लंबी ड्राइविंग रेंज वाली High Performance Electric Car कार की तलाश में हैं। इस गाड़ी के Performance को भी बहोत ज्यादा अच्छी रेटिंग मिली है।
MG zs Electric Car
इस लिस्ट की हमारी तीसरी electric car jiska नाम है MG ZS EV यह एक कॉम्पैक्ट Electric SUV है जो भारत में उपलब्ध है। इसकी कुछ अच्छी विशेषता नीचे बताई गई है।
1.यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 340 किमी तक की रेंज तक चलती है।
- इस गाड़ी की 140 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है।
- इस में 44.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक डाली हुवी है।
- उसमे है एक इलेक्ट्रिक मोटर जो 141 BHP और 353 NM का टार्क पैदा करती है
- इसमें भी मिलती है एक फास्ट-चार्जिंग क्षमता जो केवल 50 मिनट में बैटरी को 80% तक चार्ज कर देती है।
तो कुल मिलाकर, MG ZS EV भी उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो लंबी ड्राइविंग रेंज वाली एक स्टाइलिश और बडी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं। इसमें आपको मिलेगी आरामदायक सवारी, और पैसे के मूल्य के हिसाब से देखे तो यह गाड़ी एक बहुत अच्छा विकल्प है।
2023 में इलेक्ट्रिक कार खरीदनी चाहिए या नहीं? Should electric car buy or not in 2023
2023 में इलेक्ट्रिक कार खरीदना है या नहीं, इस पर विचार करने के लिए कई कारण हैं। इलेक्ट्रिक कारों के बहोत कुछ फायदे शामिल है।
1.Low Operating Cost
वैसे तो इलेक्ट्रिक कार आमतौर पर पेट्रोल , डीजल और CNG से चलने वाली कारों की तुलना में बहोत ज्यादा सस्ती होती हैं। क्योंकि यह बैटरी से चलती है तो इसको चार्ज करने में बहुत कम ऊर्जा खर्च होती है।
2.Environmental Benefits
अगर आप इलेक्ट्रिक कार चलाते हो तो इसमें से कोई धुआं नही निकलता जिसकी वजह से जो वायु प्रदूषण कम होता है उसमें काफी ज्यादा कमी हो सकती है। और यह गाड़ियां ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में मदद कर सकती हैं।
3.Government incentives
अगर आपको पता हो तो भारत सहित कई देशों में, इलेक्ट्रिक कार खरीदारों के लिए कई तरह के प्रोत्साहन उपलब्ध हैं, जैसे टैक्स क्रेडिट और कुछ चीजों की खरीदी में भारी डिस्काउंट से छूट। तो इलेक्ट्रिक कार यूजर को एक यह फायदा भी हो सकता है।
4.Better Performance
वैसे तो कई इलेक्ट्रिक कारों में तेज और एक शांत सवारी होती है।
Electric Car रखने के नुकसान
अब दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक कारों की कुछ कमियों भी है जो नीचे बताई गई हैं।
1.Limited Driving Range
वैसे देखा जाए तो ड्राइविंग रेंज में सुधार हो रहा है, कुछ इलेक्ट्रिक कारें ऐसी है जो लंबी ड्राइविंग के लिए उपयोगी नहीं हो सकती हैं या फिर उन लोगों के लिए दिक्कत हो सकती है जिन्हें नियमित रूप से लंबी दूरी तय करने की जरूरत होती है।
2.High cost
अगर आप पेट्रोल, डीजल या CNG गाड़ी लेते हो तो इसके मुकाबले Electric Car आपको काफी महंगी पड़ सकती है। इसकी प्राइज Expensive होती हैं।
3.Limited Charging infrastructure
अगर आप Electric Car लेते हो तो आपको चार्जिंग की कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जैसे की कोई गांव में आपको Electric Pump नही मिलेगा। जिसको चार्जिंग का स्टेशन बोल सकते है।
अंत में बस इतना ही की एक Electric Car आपके लिए सही विकल्प है या नहीं, यह आपकी जरूरियात और ड्राइविंग पर जीर्भर है।
तो इस वाली पोस्ट में हमने आपको बताया कि इलैक्ट्रिक कार कोन कोनसी है और उनमें आपको क्या क्या मिलता है। आशा है की इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ इन्फोर्मेशन मिली होगी जिसे आप यह तय कर पाओगे की Wich is best Electric Car in India अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना। Thank you
Read more दुनिया की 5 सबसे महंगी कार कौन सी है