Fastag recharge kaise kare 20222

 FASTag Recharge कैसे करें (2022) [All Bank in Hindi]

दोस्तों नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल टैक्स को प्राप्त करने के लिए एक नई योजनाएं को लागू किया है जिसमे आपको टोल टैक्स में कैश देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि ऑटोमैटिक ट्रांजेक्शन हो जाएगा। इससे आपको समय की भी बचत होगी। जब कोई यूजर एक टोल प्लाजा से होकर जाता है तब टोल राशि आसानी से आपके अकाउंट से कट हो जाती हैं। इसका मैसेज आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी भी मैसेज के माध्यम से मिल जाता हैं। इसके अलावा सभी बैंक से रिचार्ज भी कर सकते हैं। 

आज के इस लेख में हम आपको Fastage रिचार्ज कैसे करे। Fastage को किस किस बैंक से रिचार्ज कर सकते हैं? इसके लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े। 

Fastage क्या होता है

दोस्तों आपने कई बार टोल प्लाजा पर फास्टेज को जरूर देखा होगा। शायद आपसे में से बहुत से लोग इसके बारे में जानते भी होगे। लेकिन जिनको नही पता उनकी जानकारी के लिए seबता दे कि यह Reloadable tag होता है जिसका मतलब automatic deduction of toll amount इसके द्वारा आप किसी भी टोल प्लाजा से कैश दिए आराम से जा सकते हैं। 

 Fastage एक प्रकार का लिंक होता है जो की आपके प्रीपेड अकाउंट से लिंक होता है जब आप टोल प्लाजा से निकलते है तो आपके Toll amount से पैसे ऑटोमैटिक कट जाते हैं। इसको गाड़ी के Windscreen पर लगाया जाता हैं। 

Fastage की वैधता कितनी होती है

इसकी वैधता अनलिमिटेड होती हैं। जब तक आपके टैग से टैग read होता रहेगा तब तक आपका Fastag सही है यदि किसी कारण वश खराब हो जाता है तो आपको संबंधित बैंक से संपर्क करके दोबारा बनवाना पड़ता हैं।

वैसे fastage की वैधता 5 वर्ष होती है और आपको जरूरत के आधार पर इसको रिचार्ज भी करवाना पड़ता है 

Fastage को रिचार्ज कैसे करे 

इस एप से रिचार्ज करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे 

• सबसे पहले अपने मोबाइल में fastag एप को ओपन करे। 

• इसमें कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है 

• आप रिचार्ज via upi वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

• जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन देखने को मिल जाते है आप जिस भी बैंक से पेमेंट करना चाहते हो क्लिक कर दे। 

• अब अपनी गाड़ी नंबर डाले। और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

• इसके बाद आपको अमाउंट राशि को डालना होगा।

• आपके सामने पे now का एक बटन देखने को मिल जाता है इस पर क्लिक करके आप अपना fastage रिचार्ज करवा सकते हैं। 

Fastage Account को बैंक आदि से रिचार्ज कैसे करे 

HDFC back से रिचार्ज कैसे करे 

इस बैंक से रिचार्ज करने के लिए आपका HDFC Bank में अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा जिन लोगो के पास इस बैंक का fastage है वो निम्न प्रकार से रिचार्ज कर सकते हैं।

• इस तरह से रिचार्ज करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का होना अति आवश्यक है

• सबसे पहले आपको एचडीएफसी fastage की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

• वेबसाइट पर जाने के बाद आप Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तथा अपनी user आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

• यहां पर आप तीन प्रकार से पेमेंट को कर सकते हैं। पहला यूजर आईडी दूसरा वॉलेट आईडी और तीसरा वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर

• जब आप अकाउंट लॉगिन कर लेते हैं तो आपके सामने रिचार्ज का एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

• आपके सामने वॉलेट वाला एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा इस पर क्लिक कर दें।

• जैसे ही आप क्लिक करेंगे वाहन की डिटेल्स दिखाई पड़ जाएगी। 

• इसके बाद पे नो वाले बटन पर क्लिक करें और अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। 

Axis Bank Fastage से रिचार्ज कैसे करें

Axis Bank Fastage रिचार्ज करने के लिए एक्सिस बैंक का fastage होना जरूरी हैं। रिचार्ज करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन हम आपको एक्सिस बैंक fastage से रिचार्ज कैसे करे इसके बारे में जानकारी देंगे। 

• एक्सिस बैंक fastage की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए

• यहां पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

• लॉगिन करने के बाद आपके सामने रिचार्ज करने के 5 ऑप्शन दिखाई पड़ जाएंगे।

• आप अपनी पसंद के अनुसार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि ऑप्शन का चयन कर सकते हैं तथा पे now वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

• आपको जितना भी अमाउंट डालना है डालते हैं तथा सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं इस तरह आपका एक्सिस बैंक का fastage का रिचार्ज हो जाता हैं। 

Canra Bank Fastage का रिचार्ज कैसे करें

Canra Bank Fastage का रिचार्ज करने का तारीक 

 • सबसे पहले केनरा बैंक fastage के लॉगिन वाले पेज पर जाए और यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 

• लॉगिन करने के बाद कई सारे विकल्प देखने को मिल जाते है यहाँ पर आपको रिचार्ज के ऑप्शन देखने को मिलता है 

• आप अपना कार्ड जितने का रिचार्ज करना चाहते हो उतना अमाउंट यहां फिल कर दे।

• पेमेंट मोड ऑप्शन का चुनाव करे।

• सफलतापूर्वक रिचार्ज करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाता हैं। 

Bank of Baroda Fastage से रिचार्ज कैसे करें

बैंक ऑफ बड़ौदा fastage से रिचार्ज करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

• इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 

• यहां रिचार्ज वाले ऑप्शन पर जाए और वाहन नंबर को डाले। 

• जीतने का रिचार्ज करना चाहते है वो राशि को यहां भरे। 

• और पेमेंट मैथड को अपनी पसंद से चुनकर पेमेंट कर दे। 

Sbi Fastage से रिचार्ज कैसे करें

इस बैंक से रिचार्ज करना बहुत आसान है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें

• एसबीआई fastage की वेबसाइट पर जाए

• जब आप लॉगिन करे तो मेनू वाले ऑप्शन में आपको रिचार्ज का एक ऑप्शन दिखाई पड़ जाएगा। 

• अन्य बैंको की तुलना में इससे रिचार्ज करना थोड़ा मुश्किल है

• आपको यहां Tag id को चुनना होगा, एसबीआई बैंक को चुने, और Other अकाउंट होल्डर Bill डेस्क पर क्लिक करें। 

• अब आप पे नो वाले बटन पर क्लिक करें तो आपको पेमेंट मैथड के कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। 

• आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का प्रयोग करके पेमेंट कर सकते हैं। इस प्रकार आपका Sbi Fastage का सफल रिचार्ज हो जाएगा। 

Bank of India Fastage रिचार्ज कैसे करे 

बैंक ऑफ इंडिया से रिचार्ज करने के लिए आप बैंक ऑफ़ इंडिया फास्टेज़ वाली वेबसाइट पर जाना होगा।

• Bank Of India Fastage वाले पेज पर जाए और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 

• जैसे ही लॉगिन करेंगे उसके बाद आपको मेनू के ऑप्शन मे कई सारे ऑप्शन दिखाई पड़ जायेगे।

• आप रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। 

• अपने व्हीकल नंबर को डाले और प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर दे। 

• अब अमाउंट को डाले जितना आप रिचार्ज करना चाहते हैं। 

• और पे नो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

• पेमेंट करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग आदि का प्रयोग कर सकते हैं। 

इन सभी बैंको से आप fastgae का रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं। इन बैंको से रिचार्ज करने पर आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता हैं। जबकि अलग एप्लिकेशन में रिचार्ज शुल्क देना होता हैं। 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Fastage को रिचार्ज कैसे करे। fastage को बैंक के माध्यम से रिचार्ज कैसे करें। इन सभी के बारे में जानकारी इस लेख में दी है और रिचार्ज कैसे किया जाता है यह भी इस आर्टिकल में बताया है आशा करता हु ख लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।


Read more Health card kaise banaye 2022

Leave a Comment