Mobile se loan kaise se aasani se 2022

mobile से loan कैसे लिया जाता है


अगर आप अपना खुद का business चालू करना चाहते हैं या फिर आपको किसी कारणवश पैसों की अत्यधिक जरूरत है, तो अब आपको टेंशन लेने की कोई भी जरूरत नहीं है अब अब आपके पास अगर पैसे हो या ना हो अब आप बड़े ही आसानी से online loan ले सकते हैं, जी हां अगर आपके पास mobile है तो आप loan ले सकते हैं।

आप सभी लोग सोच रहे होंगे कि mobile के मदद से कैसे loan ले सकते हैं क्योंकि loan तो bank जाकर ही मिलता है, और mobile में तो ऐसा कोई है नहीं कि आप को loan मिल जाए लेकिन हम बता दें कि यह मॉडर्न दुनिया है, यहां पर अब हर चीज संभव है अगर आप loan लेना चाहते हैं तो आप अपने mobile की मदद से भी loan ले सकते हैं।

जिस तरीके से आप bank में जाकर loan के लिए अप्लाई करते हैं और वहां पर गारंटी होती भी नहीं है, कि आप को loan मिलेगा या नहीं लेकिन mobile में आपको  loan जरूर मिलेगा इसकी पूरी गारंटी होती है अब बहुत सारी loan देने वाली कंपनियों ने अपने-अपने ऐप लॉन्च कर दिए हैं, जिनकी मदद से अगर उनके ग्राहक को उनके पास पहुंचने में तकलीफ हो रही है तो मैं अपने mobile की मदद से loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

mobile loan क्या होता है और इसे कैसे लिया जाता है

अब आप लोग समझ रहे होंगे कि mobile से कैसे loan ले तो सबसे पहले आपको loan चाहिए किस कंपनी से क्योंकि बहुत सारी कंपनियां है, जो loan देती है जैसे कि एसबीआई बजाज या फिर बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां हैं जो loan देती है, तो आप सबसे पहले उस कंपनी को चुने जो सबसे अच्छा loan देती हैं जिसमें आपको इंटरेस्ट नहीं लगेगा।

क्योंकि अगर आपका इंटरेस्ट ज्यादा होगा तो फिर आप उसके पैसे कैसे भरेंगे इसलिए उन कंपनियों को चुनें जिसमें इंटरेस्ट कम भरना पड़ रहा है या फिर जीरो ईएमआई इंटरेस्ट है, मतलब कि उसमें आपको कुछ भी ब्याज नहीं लग रहा है क्योंकि loan ब्याज के ऊपर भी डिपेंड होता है अगर आपको कोई कंपनी loan दे रही है, तो वह उसमें कुछ ना कुछ ब्याज जरूर लेगी।

उसके बाद आप उस कंपनी का ऐप डाउनलोड करें जैसे मान लीजिए आपको बजाज कंपनी से loan लेना है तो आपको बजाज का ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उसमें पूछी गई सभी डिटेल को आपको अच्छी तरीके से फिल करना होगा डिटेल फील करने के बाद आपको बजाज का एक ईएमआई वाला कार्ड मिल जाता है, जैसे कि एटीएम कार्ड होता है उसी तरीके से।

online mobile की मदद से loan कैसे लिया जाता है

अब हम आपको बताएंगे कि आप mobile से कैसे loan ले सकते हैं online चलिए मान लीजिए बजाज कंपनी से आपको loan लेना है, तो उसका ऐप डाउनलोड करके आपको अपनी आईडी बनानी होगी और उसमें डिटेल भरनी होगी फिर आपके पास बजाज का एक डिजिटल एटीएम कार्ड मिल जाता है, जिसमें आपके पास पिन नंबर आदि सारी डिटेल रहेंगे।

इसके बाद आपको loan लेना किस लिए है होम loan लेना है गोल्ड loan लेना है या फिर आपको किसी सामान को खरीदने के लिए loan लेना है, यह सब आपको उसी ऐप के अंदर मिल जाएगा जिस लिए आपको loan लेना है वह आप देख सकते हैं, तथा उसकी डिटेल भी देख सकते हैं उसके बाद आप उस सामान को खरीद लीजिए।

अपना कार्ड नंबर उस दुकान वाले को या फिर अगर आप online कोई चीज ले रहे हैं तो online आप उस कार्ड का नंबर उस दुकान वाले को या फिर online यह माई वाले ऑप्शन में भर दीजिए आपका सारा काम online हो जाएगा ना ही आपको कुछ पेपर वर्क करना है, ना ही कुछ आपको loan मिल जाएगा और फिर आप हर महीने उसकी ईएमआई भर दे रहे।

online loan लेने के क्या-क्या फायदे हैं

online loan लेने की अगर देखा जाए तो बहुत सारे फायदे हैं सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ज्यादा पेपर वर्क नहीं करना पड़ेगा online आपसे जो भी डिटेल पूछी जाएंगी, आप घर पर बैठे-बैठे बड़े ही आसानी से भर सकते हैं और फिर आप बड़े ही आसानी से इसकी किस्त भी भर सकते हैं।

online loan लेने के लिए आपको ज्यादा bank के चक्कर लगाने की कोई भी जरूरत नहीं है आप सिर्फ जिस भी ब्रांच से या फिर जिस भी bank से या प्राइवेट कंपनी से loan लेना चाहते हैं, आपको उसका ऐप डाउनलोड करके और ऐप के अंदर ही सारी डिटेल भर देनी है उसके बाद आपकी डिटेल वेरीफाई होके आपको loan देना है या नहीं देना या उस कंपनी के ऊपर है।

अगर वह कंपनी loan के लिए हां बोल देती है तो आप फिर बड़े ही आसानी से loan ले पाएंगे और आपको कोई ज्यादा प्रॉब्लम उठाने की जरूरत नहीं है, ना ही आपको रिश्वत के कुछ पैसे देने की भी जरूरत है आपका काम फ्री में बड़े ही आसानी से घर पर बैठे-बैठे हो जाएगा आपको सिर्फ एक बार अप्लाई करना है और फिर आप बार-बार उस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आप सभी लोगों को आज का यह artical कैसा लगा जिसमें हमने आपको बताया कि आप किस तरीके से online loan ले सकते हैं, अगर आपको आज की information अच्छी लगी तो आप हमारी information को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी बता सकते हैं कि online loan कैसे लेना है और उनकी मदद कर सकते हैं।

बहुत सारे लोग जो अपना खुद का business करना चाहते हैं अब वह भी बड़े ही आसानी से online loan ले करके अपना business शुरू कर सकते हैं, और बड़े ही आसानी से उसकी किसने भर सकते हैं बिना किसी ब्याज के क्योंकि online loan लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको ब्याज बिल्कुल भी नहीं लगेगा।

जब किसी इंसान को ब्याज नहीं देना पड़ेगा तो वह बड़े ही खुशहाली से अपना business कर सकता है और लोगों को नौकरियां भी दे सकता है जो लोग loan लेना चाहते हैं, और अपना business बढ़ाना चाहते हैं वह अपनी मन पसंदीदा bank से भी loan ले सकते हैं अगर आपको bank जाकर loan लेना है तो आप वैसे भी देख सकते हैं, और online loan लेने की फैसिलिटी अवेलेबल हो ही चुकी है।


Read more Mahilaye Ghar baithe paise kaise kamaye

disawar satta king