Delete photos ko Wapas kaise laye 2022

 Google Photos क्या है? Delete Photos को वापस कैसे लाये

अक्सर लोगों के यह कहते रहते की मेरे फोन से फोटो डिलीट हो गई या हट गई है यह प्रशन लगभग सभी लोगों के पास होता हैं। लेकिन बहुत कम लोगो को फोटो वापस लाने के तरीके के बारे में पता होता है यदि आपकी फोटो डिलीट हो गई और इस समस्या का सामना कर रहे हैं। तो अब घबराने की जरूरत नहीं है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको फोटो को दोबारा कैसे लाए इसके बारे में बताएंगे। 

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Google photes क्या है और Delete फोटोज को कैसे लाये। इसके बारे में जानकारी इस लेख में मिलने वाली हैं। इस लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े। 

Google Photes क्या है 

यह गूगल का ही प्रोडक्ट है आप इस एंड्रायड एप्लिकेशन को मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं। इसमें आप अपनी वीडियो और सेव कर सकते हैं। जब आपको फोटो की जरूरत पड़े आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

यदि फोन खो जाए तो Google Photes का क्या होगा 

आजकल सभी लोग अपनी फोटोज और विडियोज Google Photoes pr अपलोड करते है यदि किसी कारणवश आपका मोबाइल गिर जाता हैं तो आपकी वीडियो और फोटोज क्या हैं। 

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आपका मोबाइल फोन खो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नही है आप अपनी जीमेल आईडी के माध्यम से नए फोन में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

जब आप अपने नए फोन में google Photos का अकाउंट बनाए। अकाउंट बनाने के लिए जीमेल का प्रयोग किया जाता हैं। फोन खो जाने की स्थिति में आप जीमेल आईडी को डाले जो आपने पहले मोबाइल में डाली थी। जब आप नए फोन में sin in कर लेते है तो पुराने वाले अकाउंट में log out हो जाता हैं। आपकी फोटो और वीडियो को कोई भी एक्सेस नही कर सकता हैं। सबसे जरूरी बात आपको जीमेल अकाउंट की आईडी और पासवर्ड याद रखना हैं। 

Google से Delete Photos को वापस कैसे लाए

दोस्तों आजकल डिजिटल जमाना है इसलिए सभी लोग अपनी फोटो को स्मार्टफोन मे कैद करते है आजकल स्मार्टफोन भी कैमरे के मुकाबले आने लगे है सभी लोग काम की चीज को अपने मोबाइल मे सेव करके रखते हैं। आजकल सभी लोग अपने मोबाइल फोन मे सबसे अधिक परिवार की फोटोज को संभाल कर रखते हैं। आज के इस दौर में लोग सेल्फी खीचने का शौक अधिक हो गया हैं। 

यह फोटो हमें कभी भी काम आ सकती है जैसे किसी फ्रैंड्स या रिश्तेदार को जन्मदिन की विश्व करना हो, तो हम इन्हीं फोटो का प्रयोग अपने व्हाटसएप और फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए करते हैं। लेकिन कई बार दोस्तो धोका हो जाता है और ग़लती से हमारी फोटो डिलीट हो जाती हैं। जिसकी वजह से बहुत ज्यादा दुख होता है और फोटो डिलीट होने के चक्कर में परेशानी भी होती हैं। 

Google Photes से फोटो लाने का तरीका

यदि आप अपनी फोटो को गूगल फोटोज के अंदर रखते हैं। और किसी कारणवश डिलीट हो जाती है तो आप यहां से आसानी से वापस ले सकते हैं। फोटो को वापस लाने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

• अपने स्मार्टफोन मे या टैबलेट मे गूगल फोटोज एप्लिकेशन को ओपन करें। यदि नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Google Photes ऐप को आप निम्न प्रकार से डाउनलोड्स कर सकते है

• सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा। 

• प्ले स्टोर पर जाने के बाद Google Photes नाम डालकर सर्च करे।

• पहले नंबर पर आपको यह एप्लिकेशन दिखाई पड़ जाएगी। 

• इंस्टाल वाले बटन पर क्लिक करके इंस्टाल कर सकते हैं। 

• फिर जीमेल आईडी डालकर साइनअप करें। 

• साइनअप करने के बाद आपकी सारी फोटो गूगल मे सेव होनी शुरू हो जाएगी। 

Google Photes को वापस कैसे लाए 

सबसे पहले अपने एंड्रायड एप को ओपन करे। 

• ओपन करने के बाद कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। 

• इसके बाद लाइब्रेरी वाले विकल्प पर जाए।

• यहां पर ट्रेश वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

• अब आप जिस भी फोटो को वापस लाना चाहते है उस पर क्लिक करके रखे। 

• नीचे वापस लाए उस पर टैप करें इस प्रकार फोटो और वीडियो को वापस भेज दिया जाएगा। 

आप उन फोटो को वापस नहीं ले सकते है जो ट्रेस में शो नहीं कर रही हैं। वह फोटो आपके गूगल अकाउंट से हमेशा के लिए हटा दी गई हैं। 

फोटो और वीडियो न देख पाने की स्थिति में

यदि आपकी फोटो ट्रेस मे नहीं दिखाई पड़ रही है तो आप उस फोटो को कभी वापस नहीं ला सकते हैं। 

• आपने ट्रेस मे 60 दिन से अधिक उस फोटो को रखा है तो वह वापस नहीं आएगी। 

• इसके अलावा फोटो को ट्रेस मे डाला हो और उसका हटा दिया हो। 

• या फिर आपने andriod 11 वाले स्मार्ट फोन वर्जन वाले में 30 दिन से अधिक ट्रेस में डाल रखा हो। 

• यदि आपने ट्रेस से उस फोटो को हमेशा के लिए हटा दिया है

• अपने स्मार्टफोन का बिना बैंक up लिए ही गैलरी को डिलीट कर दिया हो। 

यदि आप ऐसा करते है तो फोटो को वापस नहीं ला सकते हैं। जैसा कि आपको बताया गया है की आप ट्रेस मे 60 दिनों से अधिक की फोटो को वापस नहीं ला सकते हैं।

गलती से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाए

दोस्तों आप google photos एप मे से किसी भी फोटो को आप डिलीट, छुपा, और लॉक कर सकते हैं। यदि कोई फोटो गलती से डिलीट हो जाती है तो आप उसको Google Photos के मध्यम से दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। 

इस बात को याद रखना होगा की इसमें आप 60 दिनों के अंदर ही डिलीट की हुई फोटो को वापस ला सकते हैं। 

फोटोज का एनिमेशन कैसे बनाए 

यदि आप कई सारी फोटो को मिलाकर एक एनिमेशन बनाना चाहते हैं तो आपको अन्य एप की जरूरत नही पड़ेगी। क्युकी यह सब आपको इस एप में देखने को मिल जाता हैं। एनिमेशन एक प्रकार की वीडियो होती है जो कई फोटो मिलाकर बनाई जाती हैं। जब आप वीडियो को प्ले करेंगे तो एक एक करके सारी फोटो विडियोज के रूप में चलने लगती हैं। 

इस तरह की वीडियो को बनाने के लिए अलग अलग एप का प्रयोग करते है जबकि यह सुविधा आपको google photos में मिल जाती हैं। आप इस एप का प्रयोग करके बहुत अच्छी फोटो एनिमेशन बना सकते हैं। 

Google Photos के माध्यम से एनिमेशन बनाने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

• अपने स्मार्टफोन मे google फोटोज वाले एप को ओपन करे। 

• एप के दाहिने तरफ Library वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

• अब ऊपर की तरफ Utilities वाले विकल्प pr क्लिक करें। 

• अब यहां pr पहला ऑप्शन एनीमेशन देखने को मिल जाता हैं। 

• इस ऑप्शन पर क्लिक करें। 

• आपके फोन में उपस्थित सभी फोटोज दिखाई देने लगेगी। 

• आप एनिमेशन बनाने के लिए जिस भी फोटो का प्रयोग करना चाहते हो उसको चुन ले। 

• अब साइड में क्रिएट वाले ऑप्शन pr क्लिक करे और वीडियो बनने का थोड़ा इंतजार करे। 

अब कुछ मिनट के बाद आपके सामने एक एनिमेशन वीडियो बन कर आ जाता हैं। आप इस वीडियो को कही pr भी शेयर कर सकते हैं। photo collage को भी यहां से बना सकते हैं। जिस प्रकार आपने वीडियो एनिमेशन बनाया है वैसे ही फोटो collage भी बनाता हैं। 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Google Photos को वापस कैसे लाए।  वीडियो के अलावा फोटो collage को कैसे बनाए। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है आशा करता हूं यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा



Read more Groww app se share kaise kharide 2022

Leave a Comment

disawar satta king