groww app me share kaise kharide 2022

 groww app me share kaise kharide 2022

दोस्तों आजकल सभी लोग जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते है और इंटरनेट पर ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में सर्च करते रहते हैं। यहां पर आपको बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म मिल जाते है जो सही होते है लेकिन कुछ बेकार होते हैं। आज इंटरनेट पर लोग कम मेहनत करके अधिक पैसा कमाना चाहते है तो यह लेख उनके लिए होने वाला है यदि आप ट्रेडिंग में थोड़ी बहुत रुचि रखते है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके के बारे में बताने वाले हैं। 

आज के इस लेख में  हम आपको Groww App क्या है? Groww App मे अकाउंट कैसे बनाए। Groww App मे share कैसे खरीदे। और अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए। 

Groww App क्या है share kaise kharide

दोस्तों यदि आप मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते है तो आपके पिता या परिवार के लोग कही न कही जरूर पैसे को इन्वेस्ट किए होगे। लेकिन अब आप घर बैठे ही अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं। Groww App से आप Mutual Fund में आसानी से निवेश कर सकते हैं। यदि आपको mutual फंड का मतलब नही पता तो घबराने की जरूरत नहीं है Mutual fund के मध्यम से आप शेयर को खरीद एवम बेच सकते हैं। 

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लिकेशन मौजूद है जिनके माध्यम से आप पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं। Grow app में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको एक Demat अकाउंट खोलना पड़ेगा। जो की आप स्मार्टफोन के माध्यम से आसानी से खोल सकते हैं। 

Groww App अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है

यदि आप Groww app में अकाउंट बनाना चाहते है तो आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य है 

• सबसे जरूरी  डॉक्यूमेंट पैन कार्ड है यदि नही है तो आप यहां अकाउंट नही बना सकते हैं। 

• आपके पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

• एक सेल्फी फोटो 

एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट 

• वोटर कार्ड 

• आधार कार्ड

• वोटर पहचान प्रमाण

• राशन कार्ड 

• बैंक खाता

• बिजली बिल

• गैस सिलिंडर बिल

• टेलीफोन का बिल आदि 

Groww App में अकाउंट कैसे बनाए

अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

• सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Groww एप को इंस्टाल करना होगा। 

• इंस्टाल हो जाने के बाद इसको ओपन करे। 

• यहां पर क्रिएट ए अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

• सबसे पहले आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी को डालना हैं। 

• अब आपके मोबाइल नंबर पर कंपनी की तरफ एक ओटीपी सेंड किया जाता हैं। 

• इस ओटीपी को डालने के बाद आप एप के अंदर लॉगिन कर सकते हो। 

• लॉगिन करने के बाद आपको प्रोफाइल को कंप्लेट करना हैं। 

• प्रोफाइल में आपसे बैंक detilse, आपका ऑक्यूपेशन और अन्य जानकारी maagi जाती है उसको फिल कर दे। 

• इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो और नंबर को डालना हैं। 

• अंत में एक सेल्फी फोटो को अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

इस प्रकार आपका Groww App में अकाउंट बनने के लिए आवेदन हो जाता हैं। यदि आपके सभी डॉक्यूमेंट सही होते है तो जल्द जल्द से अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया हैं। 

Groww App से पैसे कैसे कमाए

आजकल सभी लोग groww app से पैसे कमाना चाहते है इस एप से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके मौजूद है सबसे अच्छा तरीका इस एप से पैसे कमाने का है वो है Mutual Fund, Stcok मार्केट, Gold आदि में पैसे को इन्वेस्ट करके पैसे को कमा सकते हैं। 

एक और तरीका है जो की आप बिना पैसे के यहां से कमाई कर सकते हैं। वो है Refer and Earn. यह एप्लीकेशन आपको पर रेफर का ₹100 प्रदान करता है यदि आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई भी रिश्तेदार व्यक्ति या आपका मित्र अकाउंट बनाता है तो उस पर आपको ₹100 प्रदान किए जाएंगे।

आप अपने सोशल मीडिया पर groww app के लिंक को शेयर करे। इससे आप अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं। इस तरीके से आप अधिक रेफरल कर सकते हैं। यहां पर अकाउंट बनाने का आपसे कोई फीस नहीं ली जाएगी। 

Groww App में शेयर कैसे खरीदे 

यदि आप ग्रुप एप्लीकेशन में शेयर करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा

• सबसे पहले एप्लिकेशन को ओपन करे।

• ओपन करने के बाद Mutual Fund वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

• अब इन्वेस्ट now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

• यहां पर SiP का विकल्प देखने को मिल जाता हैं। 

• आप जितने भी पैसे की SIP खरीदना चाहते है उतना अमाउंट फिल करे और प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

• आप जिस दिन अमाउंट की sip को कटवाना चाहते है दिन को चुने। 

• और I Will Invest वाले बटन पर क्लिक कर दे।

• अब पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

जैसे ही और इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है आप सभी प्रकार से पेमेंट मोड के ऑप्शन देखने को मिल जाते है किसी भी मोड का चयन कर सकते हैं। इसके बाद पेमेंट कर दे। इसी प्रकार प्रत्येक महीने आपके अकाउंट से पैसे कट होते रहेंगे। 

Groww Application से फायदे और नुकसान 

• यदि आप स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करना चाहते है तो आप ग्रो एप की मदद से आसानी से कर सकते हैं। 

• grow एप्लिकेशन के माध्यम से आप किसी भी म्यूचुअल फंड में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

• Groww एप के माध्यम से आप gher बैठे बैठे ही अपने स्मार्टफोन की मदद से Trading कर सकते हैं। 

Groww App से पैसे कैसे निकाले

आप में से बहुत से लोग Grow App का प्रयोग करके अच्छा खासा प्रॉफिट कर कमा रहे है यदि आपने प्रॉफिट कमा लिया है और पैसे को निकालना चाहते है तो आप निम्न स्टेप्स से निकाल सकते है

• सबसे पहले Grow App को ओपन करे। 

•ग्रो app के प्रोफाइल सेक्शन में जाए।

• अब widrwal वाले ऑप्शन पर जाए।

• अब जितना भी पैसा निकालना चाहते है इसमें राशि को डाल दे। 

• आपके अकाउंट में 24 घंटे के अंदर पैसे क्रेडिट कर दिया जाता हैं। 

Groww Application के अन्य फायदे 

• इस एप्लिकेशन मे बहुत जल्द ही आपका अकाउंट बन जाता है अकाउंट बनाने के लिए आपको kyc कंप्लीट करनी पड़ती है

•groww app को SEBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है जो की Truly and Secure Platefrom है 

• इस एप्लिकेशन को Bombaby Stock Exchange के द्वारा तीन बार इसको Star MF का पुरस्कार दिया जा चुका है इसलिए यह अन्य एप्लिकेशन की तुलना में सबसे अधिक हैं। 

प्ले स्टोर से एप को करीब 10M से भी अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं। इसलिए यह सबसे भरोसेमंद एप्लिकेशन मे से एक हैं। 

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं। जिन पर अकाउंट बनाने के लिए आप से चार्ज लिया जाता है लेकिन इसमें आपको किसी प्रकार का कोई भी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है यहां पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है तथा आपको यहां पर स्टॉक मार्केट के बारे में भी जानकारी दी जाती है जिससे आपको अधिक से अधिक प्रॉफिट हो सके जबकि एप्लीकेशन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ग्रो एप क्या है ग्रो एप से पैसे कैसे कमाए तथा ग्रुप एप्लीकेशन में इन्वेस्ट कैसे करें। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है तथा यहां से पैसे कैसे निकाले इसके बारे में भी बताया आशा करता हूं यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।


Read more Quora Space se paise kaise kamaye



Leave a Comment

disawar satta king