Paytm se Paise kaise kamaye 2022

 

Paytm से पैसे कैसे कमाए 2022



Paytm के बारे में तो आप सब लोग जानते ही होंगे और आपने से बहुत सारे लोग उसका इस्तेमाल भी करते होंगे, Paytm इंडिया का सबसे बड़ा online Money transfer एप है आप इसकी मदद से कहीं पर भी किसी को भी पैसा भेज सकते हैं, Paytm आ जाने की वजह से online transaction में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है।

Paytm इतनी बड़ी कंपनी है कि बहुत सारे लोगों को इस पर विश्वास भी है और सभी लोग इसकी service Free of cost लेते हैं। Paytm जैसे बहुत सारे app मार्केट में आ चुके हैं, जो online transaction को काफी ज्यादा मदद करते हैं जैसे कि अगर आपको कहीं पर पैसा भेजना हो और आप अगर बैंक जाएं तो बहुत सारा टाइम आपका बर्बाद हो जाता है।

लेकिन अगर आप paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह काम चंद्र सेकंडो में हो जाता है तो आप समझ सकते हैं, कि Paytm की आखिरी आ जाने की वजह से लोगों का कितना टाइम बच रहा है और कितना ज्यादा online services की तरफ रुझान हो रहा है, Paytm सिर्फ online Money transfer ही नहीं करता बल्कि और भी बहुत सारी online services भी देता है।


Paytm kya hai aur usse Kaise paise kamaye


Paytm की मदद से आप अपने घर का electric bill, gas Bill, water bill, mobile recharge, dth recharge तथा train booking और airplane booking जैसे बहुत सारे काम कर सकते हैं, सिर्फ यह एक ऐप आपको इतनी सारी service दे रहा है जो आपका काफी ज्यादा समय और काफी ज्यादा पैसा बचाने में मदद करता है।

Paytm की मदद से आप किसी भी hotel rooms booking करवा सकते हैं और कई महीने पहले अपने bus ticket या फिर train booking करवा सकते हैं, इसकी मदद से आप घर पर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से किसी भी सिम का Mobile recharge कर सकते हैं और mobile recharge के साथ-साथ आपको बहुत सारे cashback भी मिल जाते हैं।

यही cashback आपको पैसे कमाने में मदद देता है cashback मतलब अगर आप Paytm की मदद से कोई भी सर्विस इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस सर्विस में कुछ ना कुछ cashback मिलता है जैसे कि अगर आपने अपना mobile recharge किया तो आपको उसमें पांच से ₹10 का cashback मिल जाता है मतलब कि 5 से ₹10 आपके अकाउंट में वापस आ जाएंगे या Paytm की तरफ से आपको गिफ्ट समझ सकते है।


Paytm ki madad se cashback se Kaise paise kamaye


अगर आप Paytm का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास bank account होना चाहिए अगर आपके पास bank account नहीं है तो भी टेंशन लेने की बात नहीं क्योंकि Paytm में ही आप अपना bank account  खुलवा सकते है, Paytm में आप अपना digital account ले सकते हैं जिसका आपको ATM card  भी दिया जाता है आप उसे एटीएम कार्ड का किसी भी बैंक एटीएम में इस्तेमाल कर सकते हैं।

साथ ही साथ आप Paytm wallet का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि आपने अपने bank account से कुछ पैसे wallet में डाल दिया जो कि आपके fast transaction करने में मदद करते हैं, इसकी मदद से आप बहुत ही जल्दी कहीं पर भी हो किसी को भी पैसा भेज सकते हैं चंद सेकंड में Paytm में आप बारकोड स्कैनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Paytm में पैसा कमाने का दो तरीके हैं एक तो आप Paytm के सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसे cashback कमा सकते हैं और दूसरा तरीका है, कि अगर आप Paytm को अपने फ्रेंड के साथ शेयर करते हैं मतलब कि आप फ्रेंड को Paytm refer करते हैं और उसे इस्तेमाल करने के लिए बोलते हैं।


Paytm card ka kaise istemal kare


तो आपको आपके फ्रेंड भी फर्स्ट transaction पर बहुत सारा पैसा मिलेगा क्योंकि आपके cashback के रूप में आपके अकाउंट में जमा होता जाएगा, अगर आप इस Paytm की सर्विस को लेते हैं तो उसके लिए आपको बहुत सारे लोगों को अपना रेफर शेयर करना पड़ेगा अगर सभी लोग Paytm डाउनलोड करके स्माल करते हैं, तो आप इसकी मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

बहुत सारे लोग Paytm pe 6 से 7 रेफर ले लेते हैं और उन्हें कम से कम 5 से ₹6000 पर डे क मिल जाता है तो आप समझ सकते हैं, कि 1 महीने में कितना ज्यादा हो जाता होगा Paytm में अगर आप शॉपिंग करते हैं तो आपको उस पर भी स्पेशल डिस्काउंट मिलता है, जिससे आपके बहुत सारे पैसे बच जाते हैं।

Paytm में खुद का ही एक शॉपिंग साइट भी है जैसे ही आप Paytm में जाएंगे और उसके सर्च बार में Paytm mall लिखेंगे, तो आप Paytm के सीधे शॉपिंग साइट पर पहुंच जाएंगे जहां से आप बहुत सारी शॉपिंग कर सकते हैं, जैसे कि कपड़े खरीद सकते हैं इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीद सकते हैं और भी बहुत सारी चीज है।


Paytm ki madad se Kaise online paise kamaye


इन सभी पर आपको स्पेशल डिस्काउंट मिलता है क्योंकि आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा जिससे आपके बहुत सारे पैसे बच जाते हैं और आपको बहुत सारे कार्ड और बहुत सारा cashback मिल जाता है, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप अपने Paytm अकाउंट से सभी लोगों को कोई ना कोई सर्विस इस्तेमाल करने दें।

तो इससे आपका ही फायदा होगा इससे आपको हर एक सर्विस पर कुछ ना कुछ मिलता ही रहेगा तो दोस्तों आप सभी लोगों को आज का यह आर्टिकल कैसा लगा, जिसमें हमने आपको Paytm से पैसे कैसे कमाना है इसके बारे में बताया है अगर आपको आज की इंफॉर्मेशन अच्छी लगी है।

तो आप हमारी इंफॉर्मेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करके हमारे आर्टिकल को सपोर्ट कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं, आप अगर हमें इस आर्टिकल के लिए कमेंट करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर आप कमेंट कर सकते हो साथ ही साथ हमें इस आर्टिकल के लिए रिव्यू भी दे सकते हैं।


Read more Amazon se paise kaise kamaye

Leave a Comment

disawar satta king